बॉलीवुड को लीक से हटकर फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप का आज(10 सितंबर) 44वां जन्मदिन है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'देव डी', 'गुलाल', 'रमन राघव' जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग अपना जन्मदिन मालदीप में बेटी आलिया कश्यप के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर इस बर्थडे हॉलीडे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में मालदीप में अनुराग बेटी आलिया संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अनुराग कश्यप ने तस्वीरों के अलावा मालदीप की एक शानदार वीडियो भी शेयर की है. आलिया ने भी अपने ग्रेट पापा संग इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हूए उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है.