अपनी फिल्म सांड की आंख को लेकर सुर्खियों में चल रहे अनुराग कश्यप अक्सर सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर ट्वीट करते हैं. वे फिल्म, पॉलिटिकल और परफॉर्मिंग आर्टस से जुड़े ट्वीट्स के अलावा अपने दोस्तों को लेकर भी ट्वीट करते हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही ट्वीट डायरेक्टर हंसल मेहता को लेकर किया.
अलीगढ़ और ओमेर्टा जैसी फिल्में बनाने वाले हंसल के बारे में अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि हंसल मेहता ने आर्टिकल 15 4-5 बार देखी है. जो भी एक्टर्स उनसे मिलना चाहते हैं वो पीवीआर जुहू को नाइट शो में उनसे मिल सकते हैं. रोज.
Aisa sunne me aa raha hai ki @mehtahansal ne #Article15 4-5 baar dekhi hai.. jo bhi actors unse milna chahte hain woh PVRJuhu ko night show mein unse mil sakte hain .. roz
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 7, 2019
हालांकि हंसल ने भी अनुराग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि वे पीवीर जुहू में नहीं बल्कि वे बांद्रा के एक सिनेमाहॉल में जाते हैं. उन्होंने इसका कारण बताया कि यहां टिकट सस्ती हैं. समोसा और पॉपकॉर्न बढ़िया है. और पानी के साथ ये सब आपको 70 रुपए में मिलेगा.
हंसल और अनुराग के बीच हुए इस संवाद पर बाकी सेलेब्स ने भी प्रतिक्रियाएं दीं. जहां अनुराग अपने प्रोजेक्ट सेक्रेड गेम्स 2 और सांड की आंख को लेकर सुर्खियों में हैं वही हंसल अपनी फिल्म तुर्रम खान पर काम कर रहे है. इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत बरूचा जैसे सितारे नज़र आएंगे. राजकुमार और हंसल इससे पहले अलीगढ़, शाहिद और ओमेर्टा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. वही सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नज़र आएंगे. वहीं नेटफ्लिक्स सीरीज़ सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान जैसे सितारे नज़र आएंगे. सेक्रेड गेम्स सीजन 1 के सहारे कुब्रा सैट लाइमलाइट में आने में कामयाब रही थीं.