scorecardresearch
 

कल्कि को मिला नया प्यार, 4 साल पहले अनुराग कश्यप से हुआ था तलाक

कल्कि कोचलिन ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद साल 2015 में दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद अनुराग कश्यप की लाइफ में तो लेडी लव ने एंट्री की, लेकिन कल्कि कोचलिन का नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन

Advertisement

कल्कि कोचलिन ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद साल 2015 में दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद अनुराग कश्यप की लाइफ में तो लेडी लव ने एंट्री की, लेकिन कल्कि कोचलिन का नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा. अब लगता है कल्कि की लाइफ में मिस्ट्रीमैन की एंट्री हो गई है. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें इस बात के सबूत भी नजर आ रहे हैं.

बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर कल्कि ने अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की. कल्कि ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमेशा ही संडे होता है जब मैं अपने केवमैन के साथ होती हूं. तस्वीर में एक्ट्रेस ने ये तो नहीं बताया है कि वो शख्स कौन है. लेकिन कल्क‍ि को किस करते हुए मिस्ट्रीमैन की तस्वीर उनके र‍िश्ते को बयां करने के लिए काफी है.

Advertisement

View this post on Instagram

It's always a Sunday when I'm with my favourite caveman🥰

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

View this post on Instagram

Guy, girl and sushi mania

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

कल्कि कोचलिन की तस्वीर को कई बॉलीवुड सितारों ने पसंद किया है. इस तस्वीर से पहले भी एक्ट्रेस ने अपने मिस्टर राइट संग फोटो शेयर की थी. तब दोनों लंच डेट पर नजर आए थे.

बता दें कल्कि ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग के साथ पहली शादी की थी. दोनों एक-दूसरे के करीब फिल्म देव डी के समय आए थे. तलाक के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम है. कल्कि हाल ही में वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement