जाने माने निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर एक कथित बीजेपी सपोर्टर की शिकायत की थी. अनुराग कश्यप ने कहा था, पीएम आप ही बताइए कि मैं उन ट्रोर्ल्स से कैसे निपटूं जो मेरी बेटी का रेप करने धमकी दे रहे हैं. अब इस मामले में अनुराग कश्यप ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस बात की जानकारी अनुराग ने खुद एक ट्वीट करके दी.
अनुराग ने ट्वीट में जानकारी दी, "मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र साइबर, ब्रजेश सिंह का मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. एफआईआर कराने में मेरी मदद के लिए शुक्रिया. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. धन्यवाद देवेंद्र फणनवीस, नरेंद्र मोदी सर. एक पिता के तौर पर अब ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा हूं.ठ
Anyways I want to thank @MumbaiPolice @MahaCyber1 @Brijeshbsingh for helping me with filing the FIR . Thank you so much for the amazing support and starting the process .Thank you @Dev_Fadnavis and thank you @narendramodi Sir. As a father I am more secure now .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 26, 2019
अनुराग ने इसी के साथ एक ट्वीट और किया, "सोशल मीडिया की ये अजीब विडम्बना है. जब मैं कहता हूं अपने निर्वाचित सदस्य के लिए वोट करें, वो अपकी समस्या पर काम करेंगे. तब वो कहते हैं पीएम को वोट करो. जब मैं पीएम को टैग करता हूं तो कहते हैं ये जिम्मेदारी पीएम की नहीं है. इसके लिए निर्वाचित सदस्य को कहें."
The irony with social media is when I say vote for your constituent so one can take there problems to them, they say Vote for the PM. When you tag PM to the the tweet they say it’s not his responsibility go to the constituent.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 26, 2019
अनुराग कश्यप के दोनों ही ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब हैं. जब अनुराग ने पीएम को टैग करते हुए समस्या बताई थी तो कई यूजर्स ने उन्हें ये सलाह दी थी कि एक पीएम पूरे देश की जनता का ख्याल कैसे रखेगा. 130 करोड़ की पॉपुलेशन है आप ऐसे किसी भी लीडर को इस तरह के ट्वीट के लिए ब्लेम नहीं कर सकते. ये कॉमन सेंस है. आपको पीएम मोदी को ब्लेम करने की जगह कम्प्लेन फाइल करनी चाहिए.
इसके बाद अनुराग ने एफआईआर दर्ज कराई है और ये ट्वीट किए हैं.
बता दें कि अनुराग कश्यप ने बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था, "प्रिय नरेंद्र मोदी सर, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आपको बधाई. सर, साथ ही हमें यह भी बताएं कि आपके उन सपोर्टर्स से कैसे निपटा जाए जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं. क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?"
अनुराग ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें निर्देशक की बेटी के लिए गालियों के साथ धमकी दी गई है. जिस ट्विटर हैंडल से धमकी दी गई है वो किसी चौकीदार रामसंघी का नजर आ रहा था.