scorecardresearch
 

अपनी पत्नी कल्कि पर फिदा अनुराग कश्यप

एक थी डायन के ‘यारम’ के गीत के साथ अनुराग कश्यप अपनी पत्नी कल्कि केकलन की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. उनका मानना है कि कल्कि को जैसे इस गीत में पेश किया गया है, वैसा अब तक किसी ने नहीं किया.

Advertisement
X
कल्कि केकलन
कल्कि केकलन

अपनी बीवी पर फिदा होने का हर किसी का हक बनता है. ऐसा ही कुछ डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बारे में भी कह सकते हैं. उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन उनकी आंखों में कल्कि की खूबसूरती इस कदर समाई है कि वे उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

कल्कि की खूबसूरती का यह जादू चला है उनकी फिल्म एक थी डायन से और इस बात की पुष्टि खुद बालाजी प्रोडक्शन के सीईओ तनुज गर्ग ने की है. तनुज ने बताया, 'एक दिन अचानक अनुराग का फोन आया और वे काफी खुश थे. उनका कहना था फिल्म में जिस तरह कल्कि की खूबसूरती को पेश किया गया है उस तरह अब तक किसी ने कल्कि को नहीं दिखाया. उनका कहना था कि ‘यारम’ गीत में गिटार बजाते हुए कल्कि को देखकर वे उन पर टोटल फिदा हो गए हैं.’

इसमें दो राय नहीं कि एक तरफ जहां दर्शक उनके डायन रूप के बारे में सोच-सोचकर आतंकित हैं वहीं ‘यारम’ के साथ वे कल्कि की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. लेकिन इन दर्शकों में अनुराग कश्यप का नाम जुडना कल्कि के लिए वाकई काफी खुशी की बात होगी.

Advertisement
Advertisement