scorecardresearch
 

सलमान के गाने पर कोरियन बैंड BTS का डांस, अनुराग कश्यप बोले- ये मस्त है

BTS इस मजेदार वीडियो में सलमान खान और सुष्मिता सेन के पॉपुलर गाने चुनरी चुनरी पर डांस कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ना सिर्फ उनके स्टेप्स के साथ चुनरी चुनरी गाना फिट बैठ रहा है, बल्कि उनका डांस भी लाजवाब है.

Advertisement
X
कोरियन बैंड BTS के मेम्बर्स
कोरियन बैंड BTS के मेम्बर्स

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को कोरियन पॉप बैंड BTS पसंद आ गया है. ऐसा होने की वजह है BTS का पिछले कुछ दिनों से वायरल होता डांस वीडियो, जिसमें वो एक हिंदी गाने पर डांस कर रहे हैं. जी नहीं, BTS ने हिंदी नहीं सीख ली है बल्कि उनके एक डांस वीडियो को किसी ने हिंदी गाने के साथ एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला है, जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

BTS इस मजेदार वीडियो में सलमान खान और सुष्मिता सेन के पॉपुलर गाने चुनरी चुनरी पर डांस कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ना सिर्फ उनके स्टेप्स के साथ चुनरी चुनरी गाना फिट बैठ रहा है, बल्कि उनका डांस भी लाजवाब है. अनुराग कश्यप ने इस वीडियो को ट्विटर पर देखा और शेयर करते हुए लिखा- ये बहुत ही बढ़िया है.

Advertisement

दुनियाभर में फेमस है के-पॉप बैंड BTS

याद दिला दें कि चुनरी चुनरी गाना सलमान खान की फेमस फिल्म बीवी न. 1 का है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू ने काम किया था. BTS की बात करें तो वे साउथ कोरिया का फेमस बॉय बैंड है. इस के-पॉप बैंड को हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान मिली है. भले ही उन्हें ढंग से अंग्रेजी ना आती हो लेकिन BTS अपने गानों के लिए दुनियाभर के लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इन दिनों उनका नया गाना स्टे गोल्ड भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सुशांत केस पर बोले मुंबई के DCP, 'हम हर एंगल से कर रहे हैं जांच'

एयरपोर्ट पर नजर आईं माहिरा शर्मा, डबिंग स्टूडियो पहुंचे अमित साध, Photos

अनुराग कश्यप की बात करें तो उनके निर्देशन में बनी फिल्म चोक्ड 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. पैसों के स्कैम और नोटबंदी पर आधारित इस फिल्म को काफी बढ़िया रिव्यू मिले थे. साथ ही इसके एक्टर्स सैयामी खेर, अमृता सुभाष और मलयाली एक्टर रोशन मैथ्यू की परफॉर्मेंस को भी खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement