scorecardresearch
 

सुधीर मिश्रा की फिल्‍म में एक साथ नजर आएंगे अनुराग कश्‍यप और हुमा कुरैशी

डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप और हुमा कुरैशी अपनी ऑफ स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री को लेकर काफी चर्चा में रहे. लेकिन अब खबर है कि यह दोनों हस्तियां ऑनस्‍क्रीन भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
Anurag kashyap and Huma kureshi
Anurag kashyap and Huma kureshi

डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप और हुमा कुरैशी अपनी ऑफ स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री को लेकर काफी चर्चा में रहे. लेकिन अब खबर है कि यह दोनों हस्तियां ऑनस्‍क्रीन भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी दोनों जाने माने डायरेक्‍टर सुधीर मिश्रा की आने वाली फिल्‍म में नजर अा सकते हैं. यह फिल्‍म पॉलिटिकल थ्रिलर थीम पर बेस्‍ड है. बतौर लीड एक्‍टर अनुराग कश्‍यप की यह पहली फिल्‍म होगी.

अनुराग को इस फिल्‍म में एक्टिंग करते देखना भी दिलचस्‍प होगा. फिलहाल इन दिनों अनुराग अपनी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' की पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में व्‍यस्‍त हैं. जिस तरह इस फिल्‍म में अनुराग ने फि‍ल्‍म डायरेक्‍टर करन जौहर को एक्टिंग के लिए मना लिया उसी तरह डायरेक्‍टर सुधीर मिश्रा भी अपनी फिल्‍म में अनुराग को लीड एक्‍टर के रोल के लिए मनाने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement
Advertisement