डायरेक्टर अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी अपनी ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा में रहे. लेकिन अब खबर है कि यह दोनों हस्तियां ऑनस्क्रीन भी नजर आ सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी दोनों जाने माने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की आने वाली फिल्म में नजर अा सकते हैं. यह फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर थीम पर बेस्ड है. बतौर लीड एक्टर अनुराग कश्यप की यह पहली फिल्म होगी.
अनुराग को इस फिल्म में एक्टिंग करते देखना भी
दिलचस्प होगा. फिलहाल इन दिनों अनुराग अपनी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. जिस तरह इस फिल्म में अनुराग ने फिल्म डायरेक्टर करन जौहर को एक्टिंग के लिए मना लिया उसी तरह डायरेक्टर सुधीर मिश्रा भी अपनी फिल्म में अनुराग को लीड एक्टर के रोल के लिए मनाने में कामयाब हुए हैं.