scorecardresearch
 

गुस्साए अनुराग कश्यप ने कैमरामैन को हड़काया- 'तुम लोगों के पास और कोई काम नहीं है क्या'

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे कैमरामैन को डांटते और उन्हें कुछ और काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप

Advertisement

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए कैमरापर्सन्स द्वारा घेरा जाना कोई नई बात नहीं है. सेलिब्रिटीज जब बाहर निकलते हैं तो कई सारे कैमरामैन या प्रशंसक तस्वीरें खींचने लगते हैं. ऐसे वक्त में कई दफा देखने को मिलता है कि स्टार्स झुलझुला जाते हैं या फिर गुस्सा हो जाते हैं. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे कैमरामैन को डांटते और उन्हें कुछ और काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, अनुराग कश्यप डॉक्टर की क्लिनिक पर गए थे. क्लिनिक जाने के लिए जब वे आगे बढ़े तो कैमरापर्सन ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान अनुराग गुस्सा हो गए और फोटो खींचनेवालों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा, "तुम लोग डॉक्टर के यहां फोटो लेने के लिए क्यों खड़े हो. तुम लोगों को काम नहीं है लाइफ में." एक शख्स ने कहा कि ये उनका काम है.

Advertisement

जवाब में अनुराग बोले- "ये काम है? जाओ जाकर शक्ल देखो शीशे में. लोग कहीं भी जा रहे हैं फोटो खींचने लग रहे हो. जाओ जा कर कुछ और काम करो. एक बार बैठ कर सोचो अपने बारे में और पूछो अपने आप से."

View this post on Instagram

#Nantes

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

View this post on Instagram

Eva and her Godfather @surveenchawla @akshaythakker

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

बता दें कि अनुराग कश्यप पहले भी मीडिया पर कई बार भड़क चुके हैं. मीडिया द्वारा पूछे जाने वाले सवालों पर जब उन्हें आपत्ति होती है तो वे खुल कर इसका इजहार करते हैं. सेलिब्रिटी द्वारा फोटोग्राफर्स पर भड़कना कोई नई बात नहीं है. कुछ समय पहले जया बच्चन का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे प्रशंसकों को बिना पूछे फोटो खींचे जाने पर फटकार लगाई थी.

फिल्मों की बात करें तो साल 2018 में उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड व्यूज मिले थे.

Advertisement
Advertisement