बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने आंखों पर पट्टी लगा रखी थी और लिखा कि यही होता है जब आप किसी मार्शल आर्ट फाइटर से भिड़ते हैं.
मीडिया ने इस तस्वीर को बिना क्रॉस चेक किए खबर बना दी और तस्वीर जमकर शेयर की गई. बाद में अनुराग ने ट्विटर पर लिखा कि मीडिया ने बिना सत्यता जाने खबर बना दी मैं शर्त जीत गया.
one Instagram picture of prosthetics test for the eye, with a random line, becomes news without crosschecking. point proven, won the bet
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) August 25, 2015
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्मकारों में से एक हैं. अनुराग की इस साल आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को इस साल सितंबर में फिर से रिलीज करने की योजना है.