scorecardresearch
 

अनुराग बोले- न्‍यूटन ईरानी फिल्‍म से उतनी ही प्रेरित है, जितनी ‘द एवेंजर्स’ इस फिल्‍म से...

न्‍यूटन को ईरानी फिल्‍म से प्रेरित बताए जाने के मामले में अनुराग कश्‍यप ने अपनी राय जाहिर की है. उन्‍होंने इन्‍हें दो बेहद चर्चित फिल्‍मों की तरह ही प्रेरित बताया. साथ एक बड़ा दावा भी किया है. जानें उन्‍होंने क्‍या कहा ?

Advertisement
X
अनुराग कश्‍यप
अनुराग कश्‍यप

Advertisement

हाल ही में आई राजकुमार राव की फिल्‍म न्‍यूटन को ईरानी फिल्‍म सीक्रेट बैलेट से प्रेरित बताया जा रहा है. इस विवाद में फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप ने भी टि्वटर पर अपनी राय पेश की है. वे न्‍यूटन के समर्थन में खड़े हो गए हैं.

Review: राजकुमार राव के खाते में एक और बेहतरीन फिल्म, लाजवाब है 'न्यूटन' की कहानी

अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित ‘न्यूटन’ अगले साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भारत की ओर से चुनी गयी है. अनुराग ने टि्वटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा, जो उसकी तुलना 2001 में आई ईरानी फिल्म सीक्रेट बैलेट से कर रहे हैं.

Box office: न्यूटन ने पलटा कलेक्शन गेम, पीछे र‍ह गई संजय दत्त की 'भूमि'

कश्यप ने ट्वीट किया, 'सीक्रेट बैलेट' से 'न्यूटन' उतनी ही प्रेरित है, जितनी ‘द एवेंजर्स’ (हॉलीवुड फिल्म) ‘वतन के रखवाले’ से है. उन्होंने कहा, 'न्यूटन' को बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार दिया गया था और मैं ये वादा कर सकता हूं कि वहां के क्यूरेटर एक साल में इतनी फिल्में देखते हैं, जितनी हम अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखते. राजकुमार राव अभिनीत फिल्म एक सरकारी कर्मचारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान की निगरानी करने में संघर्ष कर रहा होता है, जबकि ‘सीक्रेट बैलेट’ एक महिला मतदान अधिकारी की एक दिन की कहानी बयां करती है, जो ईरान के लोगों को मतदान के लिए रजामंद करने की खातिर दूरदराज के इलाके में जाती है.

Advertisement
Advertisement