फिल्म पद्मावत के रिलीज से पहले अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' विरोध का काफी सामना कर चुकी है. मुश्किलों से ये रिलीज हुई थी. अब अनुराग ने पद्मावत के बहाने कहा है कि ये समय कलाकारों के लिए कठिन है.
अनुराग ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, स्वतंत्र रूप से फिल्म बनाना चैलेंजिंग हो गया है. लोग किसी भी बात पर आपत्ति जता सकते हैं. मुझे हैरानी होती यदि मैं आज अछूत कन्या या आंधी जैसी फिल्म रिलीज होते देख सकता. चीजें अब डरावनी हो गई हैं. हर कोई तुरंत अपमानित हो जाता है. ये कलाकारों के सामने बड़ी समस्या हो गई है.
प्रोफेशनल बॉक्सर से भी भिड़ने को तैयार है 'मुक्काबाज', ऐसी है डाइट
अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ता पंजाब का विरोध भी उसी तरह किया गया था, जैसे पद्मावत का हुआ. अनुराग ने कहा, उस समय लोगों ने कहा था कि ये फिल्म पंजाब को बर्बाद कर देगी, लेकिन फिल्म रिलीज हो गई और ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोग अनावश्यक रूप से मामले को तूल देते हैं और समस्या खड़ी करते हैं.
बकौल अनुराग, आजकल लोग उस पर यकीन करते हैं जो व्हाट्सएप पर चलता है, आप कुछ भी खबर के रूप में चला सकते हैं. लोग खबर समझकर इस पर भरोसा भी कर लेते हैं. अनुराग ने बताया कि वे भी एक बार इस तरह की अफवाह के शिकार हो गए थे. उन्हें किसी ने मैसेज भेजा कि हॉलीवुड एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन का निधन हो गया, उन्होंने इस पर यकीन कर लिया. बाद में पता चला कि वे जिंदा है.
नवाजुद्दीन बने बैंड मास्टर, गाया-मैं शनि देव जैसा कुरूप...
बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज रिलीज हुई, जिसे दर्शक और समीक्षकों ने काफी सराहा. अनुराग ने बताया कि मैं हमेशा फिल्म में उन स्थितियों को बताना चाहता हूं जो कैरेक्टर के आसपास बुनी होती हैं, क्योंकि इन्हीं से कैरेक्टर बनता है.