नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है. आरोपी बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है जो कि नाबालिग है. इस शख्स की गोली से शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ पर गोली लग गई. इस घटना के बाद पॉलिटिकली काफी एक्टिव रहने वाले आर्टिस्ट और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर तीखा बयान देते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है.
अनुराग पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते आए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - ये सरकार साफ-साफ कह रही है कि जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल कर, हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे. अब भी शक है कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?
यह सरकार साफ़ साफ़ कह रही की जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल के, हिंदुत्व के नाम ओर जो चाहे करो , मारो , काटो , हम कुछ नहीं होने देंगे । अब ही शक है की सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं ?
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 30, 2020
इसके अलावा इस ट्वीट के बाद एक और कमेंट में लिखा- और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है कि वे देशभक्त हैं. ये हासिल किया है नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी ने पिछले 6 सालों में. मुबारक हो. #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा
और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वो देशभक्त हैं । यह achieve किया है @narendramodi @AmitShah और @BJP4India ने पिछले ६ सालों में । मुबारक हो #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 30, 2020
इससे पहले भी केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं कश्यप
अनुराग ने इससे पहले एक और ट्वीट में ये भी कहा था कि वे बीजेपी के एक प्रभावशाली नेता से फोन पर बात कर चुके हैं और उन्हें फोन पर ये भी बताया गया था कि वे अमित शाह से सभी परेशान हैं. अनुराग ने इस ट्वीट में लिखा- 'दोस्त का फोन आया कि कोई बात करना चाहता है, किसी असिस्टेंट के नम्बर पर. मैंने दूसरे का नम्बर दिया. भाजपा के भारी भरकम व्यक्तित्व का फोन था. मुझे और बहुत सारे लोगों को धन्यवाद दिया और कहा मोटा भाई से सब त्रस्त हैं. अंदर भी वैसा ही शासन चलाते हैं जैसा बाहर. सबको 8 तारीख का इंतजार है.
दोस्त का फ़ोन आया कि कोई बात करना चाहता है,किसी असिस्टेंट के नम्बर पे।मैंने दूसरे का नम्बर दिया।भाजपा के भारी भरकम व्यक्तित्व का फ़ोन था।मुझे और बहुत सारे लोगों को धन्यवाद दिया और कहा मोटा भई से सब त्रस्त हैं।अंदर भी वैसा ही शासन चलाते हैं जैसा बाहर।सबको ८ तारीख़ का इंतज़ार है।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 29, 2020
बता दें कि अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से सीएए-एनआरसी का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और वे सीएए कानून के खिलाफ मुंबई में प्रोटेस्ट में भी नजर आए थे. जामिया में कुछ समय पहले पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के बाद वे सोशल मीडिया पर वापस लौट आए थे और उसके बाद से ही वे मोदी सरकार को लगातार कई मुद्दों पर घेर रहे हैं.