scorecardresearch
 

पीएम मोदी का समर्थन नहीं करता पर मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं: अनुराग कश्यप

कश्यप ने कहा कि 'लोकतंत्र ने सभी को सवाल पूछने का हक दिया है. मुझे इससे दिक्कत नहीं है कि जो प्रधानमंत्री जीते हैं, उनका मैं समर्थन नहीं करता हूं.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और पीएम मोदी
अनुराग कश्यप और पीएम मोदी

Advertisement

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी को हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्रोल द्वारा धमकी मिली थी. अनुराग ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ऐसे ट्रोल्स से निपटने के लिए सवाल किए थे जिसके चलते वे काफी चर्चा में आ गए थे. हाल ही में फिल्म गेम ओवर के प्रमोशन्स पर उन्होंने इस बारे में बात की है.

कश्यप ने कहा कि 'लोकतंत्र ने सभी को सवाल पूछने का हक दिया है. मुझे इससे दिक्कत नहीं है कि जो प्रधानमंत्री जीते हैं, उनका मैं समर्थन नहीं करता हूं. ये जनता का फैसला है और मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैंने हमेशा सरकारों की गलत नीतियों के प्रति अपना विरोध जताया है. मैं किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हूं. मैं सरकार के खिलाफ हूं क्योंकि आप एक देश में रहते हैं, आप वोट देते हैं और आपकी अलग राय हो सकती है. इसके बावजूद आप एक साथ एक देश में रह सकते हैं. मैं पीएम मोदी की पॉलिसी से सहमत नहीं हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरे कुछ कहने के चलते उन्हें चुना नहीं जाएगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

Two fresh Graduates @chai_gangwani_ @aaliyahkashyap @neetugangwani20 @sanjay181072

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

कश्यप कहते हैं कि वे धमकियों से डरते नहीं हैं लेकिन जब बात उनके बच्चे की आती है तो उन्हें इसके चलते सावधान रहना पड़ता है. कश्यप ने ये भी कहा कि इस तरह की ट्रोलिंग के खिलाफ भी कानून होना चाहिए या फिर सत्ता में बैठे लोगों को ऐसी घटनाओं पर सख्त आपत्ति जतानी चाहिए ताकि इससे लोगों में एक स्ट्रॉन्ग मेसेज जाए. गौरतलब है कि कश्यप ने एक मोदी समर्थक के खिलाफ एफआईआर फाइल की थी क्योंकि वो उनकी बेटी को गंदी गालियां दे रहा था.

View this post on Instagram

Bon Voyage @melitatoscan . It was great to have you here in Mumbai. Thank you for all the many things that you do for all of us. Love

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में आपको सवाल पूछने की आज़ादी है. अगर मुझे सवाल पूछने के लिए डराया धमकाया जाता है तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा माहौल किसी भी हिसाब से सही कहा जा सकता है. मुझसे पूछा जाता है कि आप सरकार के खिलाफ बोलते हैं, क्या आपको डर नहीं लगता ? मुझे लगता है कि मुझे चुनी हुई सरकार से सवाल पूछने के चलते तो डरने की जरुरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement