scorecardresearch
 

क्या बाहुबली जैसी फिल्म भी बनाएंगे अनुराग कश्यप ? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

अनुराग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैंने अपनी तरफ से एक ग्रैंड फिल्म बनाने की कोशिश की थी. बॉम्बे वेलवेट के रूप में. लेकिन वो मेरी ज़िंदगी में बड़ी असफलता के तौर पर सामने आई.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप

Advertisement

अनुराग कश्यप फिलहाल अपनी फिल्म सांड की आंख को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे हाल ही में पीएम मोदी के समर्थकों को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के चलते सुर्खियों में थे. अनुराग ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए. संगीतकार अमित त्रिवेदी ने उनसे पूछा था कि क्या कभी भविष्य में अनुराग 'बाहुबली' जैसी फिल्म या कोई ऐसी खालिस मसाला फिल्म का निर्देशन करेंगे?

अनुराग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैंने अपनी तरफ से एक ग्रैंड फिल्म बनाने की कोशिश की थी. बॉम्बे वेलवेट के रूप में. लेकिन वो मेरी ज़िंदगी में बड़ी असफलता के तौर पर सामने आई. मैं अपनी तरफ से मसाला मेनस्ट्रीम फिल्में बनाने की कोशिश ही करता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि भारत में कमर्शियल सिनेमा या मेनस्ट्रीम सिनेमा का दायरा थोड़ा अलग है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन एक ऐसी फिल्म को बनाने में कामयाब रहूंगा जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब होगी.

Advertisement

अनुराग के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे काम करने के बारे में भी बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा अव्यवस्था और उथल पुथल भरी स्थितियों में बेहतर काम कर पाता हूं. मुझे याद है कि जब मैं बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रहा था तो उस सेट पर सब कुछ बेहद व्यवस्थित था और मैं उस दौरान इतना खोया-खोया महसूस कर रहा था. वो एक प्रॉपर सेट था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे काम करना है.

View this post on Instagram

Met my ever so beautiful producer after a long time .. she has changed so much, lost a lot of weight and baggage, turned her life around and is raring to go.. it was so nice to meet you last night after five years @malikasingh . I wish we both had a before and after picture . More power to you and more power to us . Pic by @teebirdyfly

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

View this post on Instagram

#Nantes

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

View this post on Instagram

Partner in crime

Advertisement

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on

उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे याद है सेट पर पहले दिन, मेरा अस्सिटेंट डायरेक्टर, बाकी लोग सभी अपनी-अपनी जगह पर मौजूद थे. तो मैं सभी जूनियर आर्टिस्ट्स के पास गया और उन सबको अलग-अलग दिशा निर्देश दे आया. इसके बाद मैं अपने सिनेमाटोग्राफर राजीव रवि के पास पहुंचा और उसे कहा कि अब शूट करते हैं नहीं तो यहां दिक्कत हो जाएगी और समय वाकई अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई और उस समय हमने शूट किया. तो मुझे लगता है कि मैं ऐसी ही कोलाहल और उथल पुथल से भरी परिस्थितियों में ही शूट करना पसंद करता हूं.'

Advertisement
Advertisement