डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. मूवी से अभिषेक बच्चन 2 साल पर फिल्मों में लौट रहे हैं. जूनियर बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम रोल में दिखेंगे. अनुराग कश्यप ने पहली बार एक लाइट रोमांटिक मूवी बनाई है. इंडिया टुडे से बातचीत में अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे उन्होंने ये फिल्म बनाने के बारे में सोचा.
अनुराग कश्यप ने कहा, ''जब मेरे पास मूवी की स्क्रिप्ट आई तभी मैंने रिस्पॉन्ड किया. मुझे पहले ये सिर्फ एक लड़की की कहानी लगी. मैं फिर कनिका ढिल्लन (मनमर्जियां की राइटर) के साथ बैठा. मैंने कहा- अगर मैं ये प्रोजेक्ट करूंगा तो अपने हिसाब से करूंगा. मुझे इसके लिए उनकी इजाजत चाहिए थी और वो उन्होंने मुझे दी. मैं मूवी के लिए पुराना नहीं बल्कि नया म्यूजिक चाहता था.''
''मैं मूवी की री-कास्टिंग की. मैं इसे नए सिरे से बनाना चाहता था. कनिका ने मुझे ऐसा करने दिया. ऐसा नहीं है कि मैंने मूवी की स्क्रिप्ट लिखी है. मैंने कनिका को बताया कि मुझे क्या चाहिए. मैंने कई सारी लव स्टोरी बेस्ड मूवी देखी हैं. लेकिन ये एक ऐसा रोमांस है जो आपने रियल लाइफ में भी देखा होगा.''
बता दें, फिल्म को आनंद एल राय और फैंटम फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टाइटल की ही तरह दर्शकों को इसमें रोमांस के ताने-बाने के बीच होती ढेरों मनमर्जियां होती दिखेगी. मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन एक सिख का किरदार निभा रहे हैं. ये प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. मूवी इमोशन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी से भरपूर है.