अनुराग कश्यप को उनकी अलग हटकर फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक बार फिर वो ऐसी ही हटकर फिल्म ला रहे हैं. इसका नाम है ब्यूटीफुल वर्ल्ड. ये फिल्म बुलंदशहर गैंग रेप की घटना पर आधारित है.
दरअसल ये एक शॉर्ट फिल्म है. इसे अवंतिका खत्री ने प्रोड्यूस किया है. अवंतिका बताती हैं, 'मैंने हाल ही में मैड हेटर्स के नाम से एक कंपनी शुरू की है. हम सोशल इश्यूज पर फिल्में बना रहे हैं. जब अनुराग को हमारे इस आइडिया के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई. अवंतिका का कहना है कि अनुराग ने ही उन्हें इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए श्लोक शर्मा से मिलवाया. इस तरह ये फिल्म पूरी हुई और अब अनुराग इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं.
अनुराग ने सीक्रेट बैलेट के प्रोड्यूसर को दिखाई न्यूटन, मिला ये जवाब
श्लोक शर्मा अनुराग के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी और नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
वहीं अवंतिका खत्री कुछ कुछ लोचा है और वार छोड़ ना यार जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ब्यूटीफुल वर्ल्ड में श्वेता त्रिपाठी, अमृता सुभाष और स्वानंद किरकिरे मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल ये फिल्म फेस्टिवल्स में जा रही है, इसे 2018 के फरवरी महीने में रिलीज किया जाना है. अवंतिका की अगली फिल्म है फॉर ऑल दैट यू आर. ये एक लेस्बियन लव स्टोरी है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें
बता दें कि दिल्ली से कानपुर जाने वाले राजमार्ग 95 पर 29 जुलाई को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक कार में अपने परिवार के साथ जा रही मां-बेटी के साथ बुलंदशहर में सामूहिक बलात्कार किया था.इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था. ब्यूटीफुल वर्ल्ड की कहानी इसी मामले पर आधारित है.
अनुराग की बात करें, तो वह शुरू से ही शॉर्ट फिल्म्स की दुनिया में काफी सक्रिय रहे हैं. मेनस्ट्रीम फिल्में बनाने के बाद भी शॉर्ट फिल्मों से उनका प्यार कम नहीं हुआ. अब वह शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग करते भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने खुद ये खुलासा किया था कि उन्होंने अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की वजह से एक शॉर्ट फिल्म में काम किया, लेकिन वो उनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाईं.
टिस्का चोपड़ा ने यूट्यूब वीडियो 'द स्टोरीटेलर्स' में बताई कास्टिंग काउच की कहानी
वैसे अनुराग फिल्म 'अकीरा' में भी एक्टिंग कर चुके हैं. अब उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'छुरी' में अभिनय किया है. ये एक ऐसे दंपति की कहानी है, जिसमें पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर है. 19वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में भी ये फिल्म दिखाई जाएगी. ये फिल्म टिस्का चोपड़ा ने ही बनाई है. अनुराग का कहना है कि टिस्का शॉर्ट फिल्म्स की दुनिया में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मैं उनकी पिछली शॉर्ट फिल्म 'चटनी' का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.