राजस्थान के राजसमंद में हुई मुस्लिम मजदूर की हत्या का मामला फिर सामने आ गया है. इस मामले में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भी दखल दिया है. उन्होंने एक खबर को शेयर करते हुए हिन्दुत्व पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों मुस्लिम मजदूर अफराजोल की लव जेहाद का नाम देकर हत्या कर दी गई थी. अनुराग कश्यप ने जो ट्वीट किया गया है, उसमें कहा गया है कि आरोपी ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए पश्चिम बंगाल के मजदूर अफराजोल की लव जिहाद का टैग देकर निर्मम हत्या कर दी थी.
So this is what happens.. love Jihad, Gau Raksha, every excuse hindutva offers is used to hide one'S own monstrosity https://t.co/5YeLQ5JVv0
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 25, 2017
You link it to hindu terrorist in your past twitt without knowing the matter. He was personal plan to do this heinous crime, not an organization behind him.
— NiranjanKrChoudhary (@Niranjankrchy1) December 26, 2017
अब "मुक्काबाज"की कोई बात नहीं कर रहा है तो ये मोदी जी की गलती नहीं है।
भाई @anuragkashyap72 जी ये Topic काफी पुराना हो चुका है Media Attention नहीं मिलेगी। जल्दी से प्रधानमंत्री को गाली देने वाला Twitt करिए। Media भी हाथों-हाथ लेगा और फोकट में Film को publicity भी मिल जाएगी।
— Rajiv shukla (@Larashukla) December 25, 2017Advertisement
अनुराग ने इस मामले में ट्वीट किया है, 'इसलिए ऐसा ही होता है... लव जिहाद, गौरक्षा इनका इस्तेमाल कर हिन्दुत्व अपनी गंदगी को छिपाने का काम करता है.'
बेटी से सिर्फ 7 साल बड़ी लड़की को डेट कर रहे हैं अनुराग, PHOTOS हुईं वायरल
अनुराग के इस ट्वीट पर एजाज खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'बिलकुल सही कहा सर, ये हिंदू, हिंदुस्तान और हिंदुत्व के असली दुश्मन हैं. अब आप सावधान रहें, क्योंकि ये आपको ट्रोल करेंगे. राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी दिखाने के लिए आपका सम्मान.
अनुराग के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा 'अब मुक्काबाज की कोई बात नहीं कर रहा है तो ये मोदी जी की गलती नहीं है. भाई जी ये विषय काफी पुराना हो चुका है और आपको मीडिया का अटेंशन नहीं मिलेगा. जल्दी से पीएम को गाली देने वाला ट्वीट करो, मीडिया भी हाथों-हाथ लेगा और फोकट में फिल्म को पब्लिसिटी मिल जाएगी.'
अनुराग बोले- न्यूटन ईरानी फिल्म से उतनी ही प्रेरित है, जितनी ‘द एवेंजर्स’ इस फिल्म से...
एक अन्य ने लिखा 'चिंता मत करो एके, अब राजनीति और कानून व्यवस्था अच्छे हाथों में है. लंबी और शांति से भरी सांस लो क्योंकि तुम हिंदुस्तान में हो.' एक यूजर ने लिखा, 'आपने बिना मामले को जानें इसे हिंदू आतंक की घटना बताया. इस जघन्य अपराध के पीछे उसकी अपनी निजी योजना थी, न कि इसके पीछे कोई संगठन था'