scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप ने एक रुपये में लिखे हंसी तो फंसी के डायलॉग

'हंसी तो फंसी' के को-प्रोड्यूसर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इस फ़िल्म में एक और महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अनुराग ने सिर्फ एक रुपये में फिल्म के डायलॉग लिखे हैं.

Advertisement
X

'हंसी तो फंसी' के को-प्रोड्यूसर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इस फ़िल्म में एक और महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अनुराग ने सिर्फ एक रुपये में फिल्म के डायलॉग लिखे हैं.

Advertisement

हालांकि असल में हर्ष कुलकर्णी ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर विनिल मैथ्यू को डायलॉग में उत्तर भारतीय स्वाद चाहिए था. लेकिन यह टच आ नहीं पा रहा था. जब अनुराग ने इस बारे में सुना तो उन्होंने खुद डायलॉग्स के लिए मदद की पेशकश की. इसकी एक वजह यह भी थी कि उन्हें फिल्म की पटकथा काफी पसंद आई थी.

'हंसी तो फंसी' को धर्मा प्रोडक्शन्स और फैंटम फिल्म्स साथ मिलकर बना रहे हैं और इस फिल्म में पहली बार ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर कहते है, 'अनुराग ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने एक बढ़िया जायका और मजाकिया टच देकर इन डायलॉग्स को जानदार बनाया है.'

Advertisement
Advertisement