अनुराग कश्यप की फिल्में हमेशा कुछ ऐसे सामाजिक मुद्दों पर फोकस होती हैं जिनके बारे में बाद करने से विवाद होना तय है. एकबा फिर से अनुराग अपनी फिल्म 'मुक्काबाज' के साथ यूपी में मौजूद के गंभीर मुद्दे इंटरकास्ट प्यार की कहानी लेकर हाजिर हैं. उनकी इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज के ऊपर आधारित है जिसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है. लड़का दलित है और लड़की राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है. फिल्म में जिमी शेरगिल नेता के रोल में नजर आ रहे हैं और उनके अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म काफी जबरदस्त होगी. जिमी के अलावा फिल्म में गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
अनुराग ने सीक्रेट बैलेट के प्रोड्यूसर को दिखाई न्यूटन, मिला ये जवाब
Have you watched the trailer of #Mukkabaaz? Watch it now - https://t.co/oBCGOnDRtK@jimmysheirgill @aanandlrai @anuragkashyap72 @ErosNow @ItsVineetSingh @ravikishann @FuhSePhantom @zyhssn
— Colour Yellow (@cypplOfficial) December 7, 2017
ठेठ यूपी की भाषा में लिखे गए डायलॉग्स काफी मजेदार हैं. वहीं नेता का रूतबा और गैर जात के लड़के के साथ बड़े घर की लड़की का प्यार करना कैसे हंगामा मचा देता है ट्रेलर में साफ पता चल रहा है.
Here it is the first poster of #Mukkabaaz @aanandlrai @anuragkashyap72 @erosnow @fuhsephantom @cypplofficial Releasing on 12th January 2018 pic.twitter.com/Fuwxcqw0vG
— Komal Nahta (@KomalNahta) December 7, 2017
बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म मुक्काबाज के मेकर्स ने फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज किया था. अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप और आनंद एल राय ने ट्रेलर और उससे फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें
खबरों कि मानें तो फिल्म बरेली में शूट की जाएगी. फिल्म 12 जनवरी, 2018 को रिलीज हो सकती है.