scorecardresearch
 

शाहिद-आलिया स्टारर 'उड़ता पंजाब' से उड़ेगा 'पंजाब'

पंजाब राज्य में ड्रग समस्या और युवाओं पर इसके पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव पर बनी ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर

Advertisement

एक बार फिर सेंसर बोर्ड का फैसला विवादों में घिर गया है और इस बार मामला अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का है जिसकी रिलीज दिक्कत में पड़ सकती है. फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके नाम से लेकर पूरी फिल्म तक में अपनी इतनी कैंची चलाने का आदेश दे दिया है कि बॉलीवुड में विरोध का मोर्चा खुल गया है.

सेंसर बोर्ड ने दिया 89 बार कैंची चलाने का फरमान
पंजाब पर्दे पर उड़ने ही वाला था कि अनुराग कश्यप की पतंग पर सेंसर बोर्ड ने कतर दिए. बड़े पर्दे पर फिल्म के उतरने में महज 10 दिन बाकी थे और फिल्म का नाम ही बदलने से लेकर उसमे 89 बार कैंची चलाने का फरमान सेंसर बोर्ड ने दे दिया है. सूत्रों की मानें तो फिल्म सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने भी अनुराग कश्यप को कोई राहत नहीं दी उल्टा और कड़े फरमान दे दिए.

Advertisement

फिल्म को लेकर बॉलीवुड में हड़कंप
अब रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म के 40 नहीं बल्कि 89 सीन हटाने को कह दिया है. रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म के सीन ही हटाने को नहीं कहा बल्कि फिल्म के नाम से पंजाब शब्द भी हटाने को कहा है . कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. वहीं कमेटी का मानना ये भी है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जि‍क्र नहीं होना चाहिए. इस फैसले ने सेंसर बोर्ड से लेकर पूरे बॉलीवुड में हडकंप मचा दिया है. सेंसर बोर्ड के मेंबर अशोक पंडित खुलकर इस फैसले के खिलाफ आ गए हैं और लड़ाई में अनुराग कश्यप के साथ खड़े हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू
'उड़ता पंजाब' पर सेंसर बोर्ड के आदेश की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया. खुद अनुराग कश्यप को हिंदुस्तान नॉर्थ कोरिया जैसा लगने लगा है. सवाल उठता है कि आखिर फिल्म में ऐसा है

क्या है जिसको लेकर है इतना बवाल
फिल्म में पंजाब की ड्रग्स समस्या को बड़े पर्दे पर उतारा गया है. इसमें बताया गया है कि ड्रग्स के कारोबार के तार पंजाब में कहां तक जड़े जमाए हैं. फिल्म में शाहिद कपूर एक रॉकस्टार हैं, आलिया भट्ट एक माइग्रेटिड मजदूर हैं, तो करीना कपूर सामाजिक जंग लड़ रही डॉक्टर के किरदार में हैं. दमदार स्टारकास्ट के साथ फिल्म को पंजाब की जमीन से जोड़ने के लिए फिल्म के डायलॉग्स में गालियां भी थोक के भाव में हैं. दरअसल फिल्म 'उड़ता पंजाब' ऐसे वक्त पर पर्दे पर उतारी जा रही है जब पंजाब की फिजाओं में चुनावी बयार बह रही है.

Advertisement
Advertisement