बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए और सलमान खान के साथ काम करने के लिए कई अभिनेत्रियां फिल्म में छोटा सा रोल करने तक के लिए राजी हो जाती हैं लेकिन अनुष्का शर्मा इन सबसे अलग हैं. सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ करने के पहले ही अनुष्का ने ये कंफर्म कर लिया कि फिल्म में उनका रोल भी दमदार होना चाहिए.
गुरमेहर विवाद पर अनुष्का ने दोहराए अमिताभ के शब्द
अपनी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने से लेकर अपने अब तक के करियर में अनुष्का ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बहुत कामयाबी हासिल की है. अनुष्का 17 मार्च को मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर होंगी, जहां वे 'The podcast settle for more taking centrestage' पर अपनी बात रखेंगी.
विराट का खुल्लम-खुल्ला इजहार, लिखा- अनुष्का के साथ हर दिन वैलेंटाइन
इसके अलावा बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली 24 साल की आलिया भट्ट 18 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नजर आएंगी जहां वो 'the paternity unlessons from my father myth and reality' पर बात करेंगी. हाल ही में दो बच्चों के पिता बने करण जौहर भी यहां मौजूद रहेंगे. करण ‘हार्ट टू हार्ट कॉफी विद करन लव बेयॉन्ड बाउंडरीज’ टॉपिक पर बात करेंगे. करन हाल ही में सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बने हैं.
बता दें कि अनुष्का की फिल्म फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनुष्का शशि नाम की एक आत्मा का रोल निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी नजर आएंगे. इसके अलावा अनुष्का निर्देशन इम्तियाज अली की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. उधर आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ हाल ही में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.