मल्टी स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' का नया गाना 'पहली बार' रिलीज हो गया है.
इस गाने के वीडियो में रणवीर सिंह और अनुष्का डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद रणवीर और अनुष्का ने कोरियोग्राफ किया है और हर एक फ्रेम में अपने ही बनाए हुए स्टेप्स पर गाने की बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को आवाज दी है सुकृति कक्कड़ और सिद्धार्थ महादेवन ने. शंकर एहसान लॉय इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं और इसे लिखा है जावेद अख्तर ने.
फिल्म 'दिल धड़कने दो' में रणवीर सिंह कबीर मेहरा और अनुष्का फराह अली का किरदार अदा कर रहे हैं. 'दिल धड़कने दो' कहानी है एक पंजाबी परिवार की जो एक क्रूज ट्रिप पर जाते हैं और कई सारी घटनायें घटती हैं. फिल्म में अनिल कपूर, शेफाली शाह, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 जून 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'दिल धड़कने दो' का गाना 'पहली बार':