एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने दोस्त विराट कोहली के साथ दिल्ली के एक मॉल में शॉपिंग करती हुई नजर आईं.
दरअसल, पिछले दिनों अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' के प्रमोशन के लिए अनुष्का दिल्ली आई थीं. खबरों के मुताबिक, अपनी
फिल्म के प्रमोशन के अलावा अनुष्का ने विराट कोहली और उनके परिवार के साथ भी वक्त बिताया. इसके अलावा अनुष्का और विराट
शॉपिंग करते भी नजर आए. इन लव बर्ड्स को शॉपिंग बैग्स के साथ दिल्ली के एक मॉल से निकलते हुए देखा गया. दिल्ली के इस
शॉपिंग मॉल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. ट्वीट के साथ-साथ मॉल के अधिकारियों ने उनकी शॉपिंग करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की.
.@AnushkaSharma and @imVkohli were spotted enjoying a day of shopping at DLF Emporio. pic.twitter.com/UIpvSyZ3O2
— DLF Emporio (@DLFEmporio) June 3, 2015
DLF Emporio @DLFEmporio Jun 3