अनुष्का शर्मा शादी विराट कोहली से शादी के बाद छुट्टियों से वापस लौट चुकी हैं. फिलहाल वो 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो के जरिए अपनी एक बेहद खास चीज का जिक्र किया. अनुष्का इसे हमेशा अपने साथ रखती हैं.
विराट की पारी पर अनुष्का Troll, लिखा- शादी के साइडइफेक्ट, सिर्फ 5 रन
सभी जानते हैं कि अनुष्का को अपनी वैनेटी वैन कितनी पसंद है. वो शूटिंग के वक्त इसी से अधिकतर सफर करती हैं. इस सिलसिले में उनके बारे में एक रोचक बात पता चली है. अनुष्का अपनी वैनेटी वैन में जब भी सफर करती हैं, वो अपना कॉफी कप रखना कभी नहीं भूलती हैं.
वो समय-समय पर अपनी वैन के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अपने वैनेटी वैन को हमेशा डेकोरेट भी करती रहती हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान तनावमुक्त होने के लिए वो अपनी इस खास वैन में समय बिताना पसंद करती हैं. इस दौरान उन्हें कॉफी पीना सबसे ज्यादा पसंद है. वो हमेशा अपने कप को साथ रखती हैं, और इसे बेहद अजीज मानती हैं.
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कप के साथ वैन से बाहर निकलने के दौरान की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा '#NotWithoutMyCoffee'. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें कॉफी से कितना प्रेम है.
150 रन बनाते ही कोहली को आई अनुष्का की याद, सगाई रिंग को चूमा
अनुष्का शर्मा जीरो में शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म के अधिकतर पार्ट की शूटिंग हो चुकी है. यह फिल्म इस साल दिसंबर में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी.