scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म में रणवीर नहीं

कभी बैंड बाजा बारात की धूम थी. और हवाओं में इसके लीड पेअर अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के रोमांस के चर्चे थे. मगर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब दोनों जोया अख्तर की फिल्म दल धड़कने दो में फिर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Anushka Sharma and Ranveer Singh
Anushka Sharma and Ranveer Singh

कभी बैंड बाजा बारात की धूम थी. और हवाओं में इसके लीड पेअर अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के रोमैंस के चर्चे थे. मगर फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब दोनों जोया अख्तर की फिल्म दल धड़कने दो में फिर नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मगर ये रिश्ता सिर्फ प्रफेशनल ही है. कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि प्रॉड्यूसर बनी अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म एनएच 10 के पूरा होने के बाद एक और प्रोजेक्ट शुरू कर रही हैं. और इसमें लीड रोल में रणवीर सिंह को लिया जा रहा है. मगर अनुष्का के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया है. उनके मुताबिक अभी तो दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है. फिल्म में कौन काम करेगा, ये अभी तय नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement