अनुष्का शर्मा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'परी' को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. कुछ लोगों को यह फिल्म अच्छी लगी तो कुछ लोगों ने इसे नकार दिया. अब खबरों की मानें तो फिल्म को तमिल भाषा में बनाने की तैयारी की जा रही है.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा- 'परी अपनी स्क्रिप्ट और सुपरस्टार का हॉरर फिल्म बनाने का रिस्क लेने के कारण हिट हुई. सबने इस फैसले को नोटिस किया. परी का जल्द ही तमिल रीमेक बनेगा. अच्छी हॉरर कहानियों को लोग पसंद करते हैं और प्रोड्यूसर्स ने भी परी को पसंद किया है. डील होने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. यह अनुष्का के लिए बहुत बड़ी सफलता है.'
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की 'परी', कमाए करोड़ों
ये फिल्म अनुष्का द्वारा प्रोड्यूस की हुई तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं. 'एनएच 10' एक रोड थ्रिलर फिल्म थी और 'परी' एक सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म थी.
Pari Review: डराने के साथ-साथ बेहतरीन कहानी भी सुनाती है 'परी'
अनुष्का ने इन दोनों फिल्मों से ये साबित कर दिया है कि वो फिल्मों को लेकर रिस्क लेने से नहीं घबराती हैं और जो स्क्रिप्ट उन्हें भा जाती है उसे लेकर वो फिल्म बनाने से पीछे नहीं हटती हैं.