अनुष्का स्टारर फिल्म 'NH 10' की शूटिंग ज्यादातर रियल लोकेशन पर हुई है. फिल्म के कई सीन राजस्थान में जोधपुर के एक गांव खेजराला में फिल्माए गए हैं.
खेजराला गांव में कास्ट और क्रू के रुकने के लिए होटल तो था लेकिन जिम की सुविधा नहीं थी. अनुष्का ने अपने क्रू को पहले ही कह दिया था की कसरत के लिए उन्हें जिम चाहिए लेकिन होटल में जिम ना मिलने पर अनुष्का ने अपना पर्सनल जिम ही होटल में मंगवा लिया. जिसके चलते अनुष्का ने अपना ट्रेडमिल, साइकिल और कुछ लाइट वेट सामान होटल में लगवा लिया. खेर अनुष्का ने शूटिंग सेट पर अपना पर्सनल जिम मंगवा कर यह तो साफ कर दिया कि वह कितनी फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी फिटनेस को लेकर वह कोई समझौता नहीं करतीं.
शूटिंग के दौरान अनुष्का की पीठ में दर्द भी था जिसके चलते सेट पर लोकल फिजियोथेरेपिस्ट को सेट पर बुलाया गया.