scorecardresearch
 

अनुष्का ने शूटिंग पर मंगवाया पर्सनल जिम

अनुष्का स्टारर फिल्म 'NH 10' की शूटिंग ज्यादातर रियल लोकेशन पर हुई है. फिल्म के कई सीन राजस्थान ​में जोधपुर के एक गांव खेजराला में फिल्माए गए हैं.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

अनुष्का स्टारर फिल्म 'NH 10' की शूटिंग ज्यादातर रियल लोकेशन पर हुई है. फिल्म के कई सीन राजस्थान ​में जोधपुर के एक गांव खेजराला में फिल्माए गए हैं.

Advertisement

खेजराला गांव में कास्ट और क्रू के रुकने के लिए होटल तो था लेकिन जिम की सुविधा नहीं थी. अनुष्का ने अपने क्रू को पहले ही कह दिया था की कसरत के लिए उन्हें जिम चाहिए लेकिन होटल में जिम ना मिलने पर अनुष्का ने अपना पर्सनल जि‍म ही होटल में मंगवा लिया. जिसके चलते अनुष्का ने अपना ट्रेडमिल, साइकिल और कुछ लाइट वेट सामान होटल में लगवा लिया.  खेर अनुष्का ने शूटिंग सेट पर अपना पर्सनल जिम मंगवा कर यह तो साफ कर दिया कि वह कितनी फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी फिटनेस को लेकर वह कोई समझौता नहीं करतीं.

शूटिंग के दौरान अनुष्का की पीठ में दर्द भी था  जिसके चलते सेट पर लोकल फिजियोथेरेपिस्ट को सेट पर बुलाया गया.

Advertisement
Advertisement