scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली, मियामी में संग नजर आईं अनुष्का शर्मा

क्र‍िकेट टूर्नामेंट में क्र‍िकेटर्स के साथ उनकी पत्न‍ियों का जाना हमेशा से ही विवादों में रहा है. हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में भी इंडियन क्र‍िकेटर्स संग उनकी पत्नियां नजर आईं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए मियामी रवाना हो चुकी है. इस टूर में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सपोर्ट करने साथ में निकली हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली- अनुष्का शर्मा
विराट कोहली- अनुष्का शर्मा

Advertisement

क्र‍िकेट टूर्नामेंट में क्र‍िकेटर्स के साथ उनकी पत्न‍ियों का जाना हमेशा से ही विवादों में रहा है. हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में भी इंडियन क्र‍िकेटर्स संग उनकी पत्नियां नजर आईं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए मियामी रवाना हो चुकी है. इस टूर में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सपोर्ट करने साथ में निकली हैं.

अनुष्का शर्मा संग व‍िराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर मियामी एयरपोर्ट की बताई जा रही है. तस्वीर में कैजुअल लुक में नजर आ रही अनुष्का शर्मा के साथ क्र‍िकेटर विराट कोहली बैठे दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

Look who was spotted in Miami 😎☀️ @virat.kohli @anushkasharma Follow @simplyaminaxx 😜 . . . #AnushkaSharma #ViratKohli #Virushka #Actress #IndianCricketer #Spotting #Celebrity #SimplyAmina #BollywoodUpdates #Interviews #Media #BollywoodSpotting #BollywoodActor #StoriesOfIndia #Indiagram #EverydayIndia #IndiaClicks #CelebrityBlogger #CelebrityNews #EverydayIndia #IncredibleIndia #Famous

Advertisement

A post shared by SimplyAmina 🌴 (@simplyaminaxx) on

View this post on Instagram

Virushka snapped posing with fans while dinning at Quilon, Taj London yesterday ❤😍

A post shared by virat.kohli18♥️🔥 (@virat_kohli_18_club) on

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. बीत दिनों इंडिया के वर्ल्ड कप हारने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंडिया लौटने की बजाय यूके में नजर आए थे. दोनों स्टार्स की फैंस के साथ कई तस्वीरें नजर आई थीं.

अनुष्का शर्मा ने बीते दो महीने से किसी फिल्म प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है. हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया था. अनुष्का ने बताया था कि शादी के बाद भी लगातार मैं काम कर रही थी. इसलिए थोड़े दिनों का ब्रेक लेना मैंने फाइनल किया.

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है.

Advertisement
Advertisement