क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का काम पर लौट आईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'सुई धागा' से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का सुई-धागा हाथ में लिए कढ़ाई करना सीख रहीं हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,
कतरन से बुनी कहानी
पैबंद लगा के है सुनानी
- सुई धागा
कतरन से बुनी कहानी
पैबंद लगा के है सुनानी
- सुई धागा@SuiDhaagaFilm | @yrf | #SuiDhaaga | @Varun_dvn pic.twitter.com/9YTCmiNMX8
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 29, 2018
काम पर लौंटी अनुष्का, सेट पर विराट की तस्वीरों के साथ हुआ वेलकम
इसके पहले वरुण धवन ने एक पोस्टर और टीचर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें कैप्शन लिखा,
हाथ-पैर का मेल गुरु,
सुई-धागे का खेल शुरू!
हाथ-पैर का मेल गुरु,
सुई-धागे का खेल शुरू! #SuiDhaaga @SuiDhaagaFilm @yrf
2018 Gandhi Jayanti #madeinindia pic.twitter.com/ha7HmKNfN4
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 12, 2017Advertisement
बता दें अनुष्का शर्मा इन दिनों फ़िल्म 'ज़ीरो' के अलावा 'परी' और अब 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं. यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया होंगे. शरत इससे पहले 'दम लगा कर हईशा' जैसी बहुचर्चित फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. ख़बर है कि यह फ़िल्म फरवरी से शूट होनी शुरू हो जायेगी और इस साल के अक्टूबर तक यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है। बता दें कि इस फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं.Prep mode on! @Varun_dvn | @yrf | #SuiDhaaga pic.twitter.com/e5bnPno3A2
— #SuiDhaaga (@SuiDhaagaFilm) December 13, 2017