scorecardresearch
 

'यश' कैंप की 7वीं फिल्म में अनुष्का का डिफरेंट रोल, सीख रहीं हैं कढ़ाई

क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का काम पर लौट आईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'सुई धागा' से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है.

Advertisement
X
अनुष्का
अनुष्का

Advertisement

क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का काम पर लौट आईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'सुई धागा' से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इस तस्वीर में अनुष्का सुई-धागा हाथ में लिए कढ़ाई करना सीख रहीं हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,

कतरन से बुनी कहानी

पैबंद लगा के है सुनानी

- सुई धागा

काम पर लौंटी अनुष्का, सेट पर विराट की तस्वीरों के साथ हुआ वेलकम

इसके पहले वरुण धवन ने एक पोस्टर और टीचर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें कैप्शन लिखा,

हाथ-पैर का मेल गुरु,

सुई-धागे का खेल शुरू!

बता दें अनुष्का शर्मा इन दिनों फ़िल्म 'ज़ीरो' के अलावा 'परी' और अब 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं.  यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया होंगे. शरत इससे पहले 'दम लगा कर हईशा' जैसी बहुचर्चित फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. ख़बर है कि यह फ़िल्म फरवरी से शूट होनी शुरू हो जायेगी और इस साल के अक्टूबर तक यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है। बता दें कि इस फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement