scorecardresearch
 

विराट के प्यार में खोईं अनुष्का के साथ हुआ कुछ ऐसा...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर प्यार की खुमारी बहुत छाई हुई है और इसका सबूत है ये वाकया...

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

जब प्यार होता है तो अक्सर इंसान दूसरी चीजों पर ध्यान नहीं देता. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ भी ऐसा ही है.

हाल में ही ये दोनों सितारे को उत्तराखंड में एक साथ छुट्टियां मना रहे थे. चर्चा थी कि दोनों जल्द ही सगाई भी कर लेंगे. अब सगाई तो इन लव बर्ड्स ने नहीं की, लेकिन इन पर प्यार की खुमारी बहुत छाई हुई है. और इसका सबूत है ये वाकया.

दरअसल, जब विराट और अनुष्का ने देहरादून से वापस आने के लिए फ्लाइट ली थी, तब ये कपल एक दुसरे में इतना खोया हुआ था कि इनको अपने सामान का भी ध्यान नहीं रहा. प्लेन से उतरते समय अनुष्का ने अपना हैंडबैग वहीं छोड़ दिया. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब अनुष्का को अपने हैंडबैग का ख्याल आया, तब उन्होंने अपने स्टाफ को भेजकर उसे कलेक्ट किया. इसके बाद विराट दिल्ली चले गए और अनुष्का अकेले ही मुंबई गईं.

Advertisement

वैसे, अनुष्का-विराट , इस दिल की मुश्किल को प्यार करने वाले बखूबी समझ सकते हैं!

Advertisement
Advertisement