scorecardresearch
 

NH10 के बाद अनुष्का बनाने जा रही है 'फिलौरी', दिलजीत दोसांझ और सूरज होंगे लीड स्टार

शानदार फिल्म NH 10 के बाद अनुष्का शर्मा बतौर प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म लेकर आ रही हैं. अनुष्का ने इस फिल्म के बारे में ट्वीट कर घोषणा की है.

Advertisement
X

Advertisement

फिल्म NH10 के लिए वाहवाही बंटोरने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है.

अनुष्का ने इस फिल्म की घोषणा और नाम का खुलासा खुद ट्वीट करके किया है.

अनुष्का ने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'अपनी अगली फिल्म की घोषणा करके खुश हूं, नाम है 'फिलौरी', को स्टार हैं सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और सूरज.'

प्रोड्यूसर के तौर पर अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म 'NH10 ' ने दर्शकों के दिलो में जगह बनाई थी और अब एक बार फिर से वह नई कहानी के साथ एक बार फिर लौट रही हैं. फिल्म की शूटिेंग पंजाब के 'फिलौर' नामक स्थान पर होगी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ पंजाबी स्टार दिलजीत सिंह दोसांझ और एक्टर सूरज भी लीड रोल में नजर आएंगे. एक्टर सूरज इससे पहले 'लाइफ ऑफ पाई' फिल्म में नजर आए थे.

Advertisement

इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर अंशायी लाल डायरेक्ट करेंगे.

इस फिल्म के बारे में बात करते अनुष्का ने कहा, ' फिलौरी एक अद्भुत कहानी है जिसे पूरी करने बहुत 100 साल का वक्त लगा और एक रोमांटिक लव स्टोरी की यही मूल बात भी है. अब आप सोचेंगे की आखिर ऐसा क्या है जिसे सोच पाने में 100 साल का लंबा समय लगा, तो इस बात को आप अभी बस सोचते रहिए. फिल्म में बहुत सारा ह्यूमर, मसाला और वेडिंग फन के साथ एंटरटेनमेंट भरा हुआ है. हम क्लीन स्लेट प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ के साथ इस फिल्म का निर्माण करेंगे.'

फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो जायेगी.

Advertisement
Advertisement