क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला मैच भारत जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले मैच के दौरान भारतीय प्रशंसक काफी उत्साह में नजर आए. मगर पहली इनिंग के दौरान कुछ प्रशंसकों ने स्टीव स्मिथ का विरोध किया और उन्हें चीटर कह कर बुलाया. ऐसे में विराट कोहली ने स्टीव का बचाव किया और लोगों से शांत होने को कहा. विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को विराट की ये बात पसंद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की तारीफ की.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मैच के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ''एग्रेसिव प्लेयर, भलाई करने वाला आदमी और ऐसा शख्स जिससे काफी सरलता से प्यार हो जाए.'' स्टीव स्मिथ की बात करें तो वे साल 2018 में डेविड वार्नर समेत साथी खिलाड़ियों के साथ बॉल टेंपरिंग के केस में फंसे थे. जिसके बाद से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से ही कई बार मैदान में स्टीव को ऐसे विरोध का सामना करना पड़ता है जब उन्हें चीटर कह कर बुलाया जाने लगता है. पिछले मैच में भी आलम ऐसा ही था. लोग स्टीव को चीटर कह कर बुला रहे थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खेल भावनाओं का सम्मान करते हुए स्टीव का बचाव किया.
दोनों ने साल 2017 में डेस्टिनेशन वेडिंग की थीं. दोनों साथ में कई सारे एड में भी नजर आ चुके हैं. करीब 4 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. दोनों की शानदार बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर नजर आती है. अनुष्का हमेशा विराट को चीयर करती हैं और कई दफा मैच देखने स्टेडियम में भी मौजूद रहती हैं. वहीं विराट भी अनुष्का की फिल्मों की तारीफ करने से नहीं चूंकते. अनुष्का शर्मा की पिछली फिल्म जीरो थी. फिल्म तो बॉक्सऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई मगर अनुष्का शर्मा की एक्टिंग को सराहा गया.