scorecardresearch
 

अमेजन के जंगलों में आग, आखिर क्यों ध्यान देने की गुजारिश कर रहे हैं बॉलीवुड के सितारे?

अमेजन के जंगल, प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. यहां 16 दिनों से आग का लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है. पूरे मामले पर अब तक इंटरनेशनल मीडिया ने भी खास ध्यान नहीं दिया है.

Advertisement
X
अमेजन जंगल में लगी आग
अमेजन जंगल में लगी आग

Advertisement

दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में अमेजन के जंगलों में भीषण आग लगी है. ये दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट है. हालांकि इस रेनफॉरेस्ट में पहले भी कई बार आग लगने की खबरें आई हैं, लेकिन इस बार ये मामला इतना बड़ा हो गया है कि ब्राजील का साओ पाउलो धुंध की वजह से अंधेरे में डूब गया है.

अमेजन के जंगल, प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. यहां 16 दिनों से आग का लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है. पूरे मामले पर अब तक इंटरनेशनल मीडिया ने भी खास ध्यान नहीं दिया है.

घटना की गंभीरता को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज उठाई है, साथ ही मीडिया से मामले पर फोकस करने की गुजारिश भी की है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जंगल में लगी आग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अमेजन के जंगल बीते हफ्ते से जल रहा है. ये सच में डरावनी खबर है. मैं उम्मीद करूंगी मीडिया इस पर ज्यादा अटेंशन दे. #saveamazon"

Advertisement

अर्जुन कपूर ने लिखा, "अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग, ये बहुत ही भयावह खबर है. मैं ये सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुन‍िया के पर्यावरण पर क्या होगा. ये बहुत ही दुखद है. #PrayforAmazons"

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने लिखा, "भयावह है अमेजन के जंगल में आग. प्लेनट में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से क्र‍िएट होती है. बीते 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है. इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है. क्यों?"

View this post on Instagram

Terrifying to think that the Amazon is the largest rain forest on the planet, creating 20% of the earth’s oxygen, basically the lungs of the world, has been on fire and burning for the last 16 days running, with literally NO media coverage whatsoever! Why?

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

अमेजन और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं ने 2,700 किमी क्षेत्र को प्रभावित किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

View this post on Instagram

Deniers of #ClimateChange we are being gutted by the fires caused by your denial! The Amazon forest, the lungs of our planet has been on fire for the last 16 days and more than 72000 fires have occurred already this year. When will world media give this more attention? #ClimateChangeIsReal #ActOnClimate #amazonia #amazonas

Advertisement

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

Advertisement
Advertisement