scorecardresearch
 

स्ट्रेच मार्क्स पर ट्रोल हुई थीं जरीन खान, सपोर्ट में उतरीं अनुष्का ने कहा ये

जरीन खान को हाल ही में तस्वीर में पेट के स्ट्रेच मार्क्स द‍िखने की वजह से यूजर्स ने ट्रोल किया. जरीन खान ने इस पोस्ट का जवाब इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर दिया, जिसके बाद जरीन खान के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. जरीन खान को सपोर्ट करने के जिए बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा भी सामने आईं.

Advertisement
X
जरीन खान - अनुष्का शर्मा
जरीन खान - अनुष्का शर्मा

Advertisement

जरीन खान को हाल ही में तस्वीर में पेट के स्ट्रेच मार्क्स द‍िखने की वजह से यूजर्स ने ट्रोल किया. जरीन खान ने इस पोस्ट का जवाब इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर दिया, जिसके बाद जरीन खान के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. जरीन खान को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा भी सामने आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर जरीन को खूबसूरत एक्ट्रेस बताया.

अनुष्का शर्मा ने लिखा, जरीन तुम बहुत खूबसूरत और बहादुर, स्ट्रांग हो. जैसी हो वैसे परफेक्ट हो. बता दें बीते दिनों जरीन खान ने उदयपुर में एक फोटोशूट के दौरान तस्वीर शेयर की थी.

View this post on Instagram

How beautiful are these ladies performing folk dance in Udaipur ! Was mesmerised by their talent. Also, learnt a step or 2 and tried ghoomar. #Ghoomar #FolkDance #Udaipur #Rajasthan #IncredibleIndia #TravelWithZareen #HappyHippie #WanderLust #JeepBollywoodTrails @jeepindia #ZareenKhan

Advertisement

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

View this post on Instagram

City Of Lakes ! #LakePichola #Udaipur #Rajasthan #IncredibleIndia #JeepBollywoodTrails #TravelWithZareen #WanderLust #HappyHippie #ZareenKhan @jeepindia @dbhatnagar @urvashikhanna

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

फोटोशूट में जरीन के पेट में स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे. इस तस्वीर पर जरीन को ट्रोल किया गया लेकिन जरीन खान ने इस बात का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, जिन लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर मेरे पेट को क्या हुआ है, ये उनके लिए है. यह एक ऐसे व्यक्ति का नेचुरल पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटा लिया हो. यह ऐसा ही दिखता है, जबकि इसे न तो फोटोशॉप किया है और न ही किसी तरह का ऑपरेशन किया गया है. मैं उनमें से हूं जो सच में यकीन रखती हूं. इसे कवर करने के बजाय गर्व के साथ मैंने अपनी खामियों को गले लगाया है. बता दें जरीन खान इन द‍िनों उदयपुर में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की शूटिंग कर रही हैं

Advertisement
Advertisement