जरीन खान को हाल ही में तस्वीर में पेट के स्ट्रेच मार्क्स दिखने की वजह से यूजर्स ने ट्रोल किया. जरीन खान ने इस पोस्ट का जवाब इंस्टाग्राम पर नोट लिखकर दिया, जिसके बाद जरीन खान के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए. जरीन खान को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा भी सामने आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर जरीन को खूबसूरत एक्ट्रेस बताया.
अनुष्का शर्मा ने लिखा, जरीन तुम बहुत खूबसूरत और बहादुर, स्ट्रांग हो. जैसी हो वैसे परफेक्ट हो. बता दें बीते दिनों जरीन खान ने उदयपुर में एक फोटोशूट के दौरान तस्वीर शेयर की थी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
फोटोशूट में जरीन के पेट में स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे. इस तस्वीर पर जरीन को ट्रोल किया गया लेकिन जरीन खान ने इस बात का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, जिन लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर मेरे पेट को क्या हुआ है, ये उनके लिए है. यह एक ऐसे व्यक्ति का नेचुरल पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटा लिया हो. यह ऐसा ही दिखता है, जबकि इसे न तो फोटोशॉप किया है और न ही किसी तरह का ऑपरेशन किया गया है. मैं उनमें से हूं जो सच में यकीन रखती हूं. इसे कवर करने के बजाय गर्व के साथ मैंने अपनी खामियों को गले लगाया है. बता दें जरीन खान इन दिनों उदयपुर में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की शूटिंग कर रही हैं