scorecardresearch
 

32 की हुईं अनुष्का शर्मा, भाई करनेश शर्मा ने क्यूट फोटोज शेयर कर किया बर्थडे विश

अनुष्का शर्मा के भाई करनेश शर्मा ने उनके बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. करनेश ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा संग बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अनुष्का संग उनके भाई भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपना 32वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. लॉकडाउन के बीच उनका बर्थडे बड़े स्केल पर तो सेलिब्रेट नहीं होने वाला है, लेकिन उनके फैंस इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनके बर्थडे पर लोगों ने बधाई की झड़ी लगा दी है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहा है. इसी कड़ी में उनके भाई करनेश शर्मा ने भी अनुष्का के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

भाई ने किया अनुष्का को बर्थडे विश

करनेश ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा संग बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अनुष्का संग उनके भाई भी नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. इन फोटोज को शेयर करते हुए करनेश लिखते हैं- हैपी बर्थडे अनुष्का, अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखो. बता दें कि करनेश अनुष्का के भाई तो हैं ही, इसके अलावा वो प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Film’s के को-ओनर भी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Happy Birthday.. Keep the kid in you alive always ❤️❤️❤️❤️

A post shared by Karnesh (@kans26) on

अमिताभ बोले- ऋषि से मिलने कभी अस्पताल नहीं गया, उदास चेहरा नहीं देख सकता था

गली बॉय का मुराद बनने के लिए रणवीर ने ऐसे की तैयारी, लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल

फैंस भी अनुष्का को अपने अंदाज में इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कोई इस मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्मों को याद कर रहा है तो कोई उनके व्यक्तित्व की तारीफ कर रहा है. कुछ लोगों ने अनुष्का के डांसिंग स्किल्स की भी तारीफ की है और उन्हें कई लोगों के लिए प्रेरणा बताया है.

विराट संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं अनुष्का बता दें कि इस समय जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में अनुष्का अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दोनों की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लाप साबित हुई थी और दर्शकों ने इसे नकार दिया था.

Advertisement
Advertisement