मुंबई में बीती रात मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करण जौहर से लेकर तमाम बड़े स्टार्स शामिल हुए. इस अवॉर्ड फंक्शन में अनुष्का शर्मा ने भी शिरकत की. उन्होंने फंक्शन की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस दौरान जहां उनकी तस्वीरों को तारीफे मिल रही हैं. वही, एक बार फिर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाया है. दरअसल तस्वीर में उनके पोज को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
इस तस्वीर में वह ब्लैक गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. वह अपने कमर पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं. उनके इस पोज को लेकर यूजर्स मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कमर में दर्द है क्या भाभी. दूसरे ने कहा- झंडू बाम लगा लो. तीसरे ने लिखा- ये कैसा पोज है. एक और यूजर ने लिखा- मूव लाकर दू क्या मैडम. अवॉर्ड फंक्शन में अनुष्का शर्मा फुल ब्लैक लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन गाउन पहना था. इसके अलावा अनुष्का ने डायमंड ईयरिंग्स पहने हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार जीरो फिल्म में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने फिजिकली चैलेंज्ड लड़की का किरदार निभाया था. इसमें वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. इसमें कटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इन दिनों चर्चा है कि अनुष्का डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की अगली फिल्म जैसमीन में नजर आ सकती हैं. बताया जा रहा है फिल्म में फीमेल लीड के लिए अनुष्का को अप्रोच किया गया है. निर्देशन श्री नारायण सिंह ने अक्षय कुमार स्टारर टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म बनाई थी. इसके बाद उन्होंने बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य रोल प्ले किया था.