अनुष्का शर्मा आजकल एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन की दुनिया में व्यस्त हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में पाताल लोक वेब सीरीज बनाई थी जो काफी लोकप्रिय भी रही और विवादों के साथ भी अपना नाता जोड़ती दिखाई दी. अब अनुष्का एक और फिल्म की तैयारी में लग गई हैं. उनकी नई फिल्म बुलबुल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का फस्ट लुक भी शेयर कर दिया गया है.
अब वैसे तो बुलबुल को लेकर पहले से ही बढ़िया बज देखने को मिल रहा है. लेकिन इस फिल्म के साथ जुड़े कलाकार भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दो साल पहले 2018 में एकता कपूर ने एक फिल्म बनाई थी 'लैला मजनू' जो इम्तयाज अली ने प्रोड्यूस की थी . फिल्म तो बहुत बड़ी फ्लॉप थी लेकिन इस फिल्म के कलाकार तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी को काफी सराहना मिली थी .
बुलबुल में नजर आएंगे ये कलाकार
अब एक बार फिर से ये जोड़ी दिखने वाली है नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म बुलबुल में . जहां 'लैला मजनू ' में तृप्ति डिमरी एक कश्मीरी बनी थीं, बुलबुल में वो बंगाली अवतार में नज़र आएंगी. अविनाश ने जहां लैला मजनू में कश्मीर के एक सिरफिरे आशिक का रोल निभाया था, इस बार वो एक अलग अंदाज़ में दिखने वाले हैं.
अविनाश की बात करें तो लैला मजनू में एक्टर का काम करण जौहर को बहुत पसंद आया था और उन्होंने उन्हें घोस्ट स्टोरीज में भी लिया. जल्द ही अविनाश परिणीति चोपड़ा के साथ भी एक फिल्म में दिखने वाले हैं. तृप्ति और अविनाश के साथ फिल्म में बंगाली फिल्मों की जोड़ी पौली धाम और परमब्रता चटर्जी भी हैं . इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद राहुल बोस भी दिखने वाले हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
किसी प्रोफेशनल बॉक्सर से कम नही हैं दिशा पाटनी, पोस्ट मेंं लिखा- पंगा मत लेना
टीवी पर नागिन बनने को तैयार हिना खान और सुरभि चंदना, ऐसी है चर्चा
बुलबुल को डायरेक्ट किया है मशहूर गीतकार अन्विता दत्त ने और ये अनुष्का की फिल्म परी की तरह एक हॉरर फिल्म है जो बंगाल की चुड़ैल प्रथा पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग बंगाल और कोलकाता में हुई है और इसे 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है.