अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'जीरो' की शूटिंग के लिए यूएस में हैं. भारत से इतनी दूर होने के बावजूद उनका दिल यहीं है और हो भी क्यों न, आज उनके पति विराट कोहली का मैच जो है. वो आज विराट के साथ तो नहीं हैं, लेकिन वो यूएस से ही उन्हें चियर कर रही हैं.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने जो टीशर्ट पहनी है, उसके पीछे विराट कोहली का नाम लिखा है. उन्होंने इस पोस्ट का कैप्शन दिया है- कम ऑन गाइज.
फिल्म 'जीरो' में ऐसा है कटरीना कैफ का लुक? मिली रही तारीफें
आपको बता दें कि आज विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला पंजाब की टीम से है. अनुष्का हमेशा से टीम को चियर करती आई हैं.
अनुष्का करीब डेढ़ महीने तक यूएस में फिल्म की शूटिंग करेंगी. फिल्म में कटरीना कैफ भी हैं. इसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख बौने के रोल में हैं.
'जीरो' को लेकर क्या स्पेशल महसूस कर रहे हैं शाहरुख? पहली बार बताया
आपको बता दें कि अनुष्का वैजिटेरियन बन गई हैं और इसीलिए वो यूएस शेफ लेकर भी गई हैं, जो उनके लिए वैजिटेरियन खाना बनाए. खबरों के मुताबिक फिल्म में अनुष्का साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. उनकी स्किन को एक खास लुक दिया गया है. अनुष्का को शेड्यूल से पहले अपनी स्किन को बदलने में दो दिन का समय लगता है. उनके मेकओवर में कुल पांच घंटे खर्च होते हैं. प्रोस्टथैटिक आर्टिस्ट क्लोवर वूटन उनके लुक पर काम कर रहे हैं.
अनुष्का का लुक निर्माता और निर्देशक फिलहाल सीक्रेट रखना रखते हैं, इसलिए सेट पर उनकी वैनिटी वैन ऐसी जगह खड़ी की जाती है, जहां से वे आसानी से आ और जा सकें. अनुष्का के मोबाइल फोन को भी किसी को छूने की इजाजत नहीं है. अनुष्का का लुक सिर से पैर तक ढंक कर रखा जाता है.