scorecardresearch
 

क्या है अनुष्का–दर्शन के बीच अनकही खामोशी का राज

मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा के सपोर्टिव पति ऑनलेर का किरदार निभा चुके दर्शन कुमार, अनुष्का शर्मा के साथ उनकी अगली फिल्म ‘एन एच 10’ में एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अनुष्का शर्मा से बात तक नहीं की थी.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

फिल्म 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा के सपोर्टिव पति ऑनलेर का किरदार निभा चुके दर्शन कुमार, अनुष्का शर्मा के साथ उनकी अगली फिल्म ‘एन एच 10’ में एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. मजे की बात यह है कि इस फिल्म में हरियाणवी जाट सतबीर का किरदार निभा रहे दर्शन कुमार ने अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाने के लिए फिल्म की कास्ट से शूटिंग के दौरान दूरी बना रखी थी.

Advertisement

सूत्रों की मुताबिक, फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे दर्शन ने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने का इस कदर प्रण कर रखा था कि शॉट के बाद भी वह उसी किरदार में रहते थे. सिर्फ यही नहीं इसमें किसी तरह की कोताही न हो इसके लिए वह अपनी को-स्टार अनुष्का शर्मा और नील भूपलम से बात भी नहीं करते थे.

जब इस सिलसिले में दर्शन से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मैंने नसीरुद्दीन शाह के साथ थिएटर किया है और उन्होंने ही मुझे सिखाया है कि जहां तक हो सके हर समय अपने किरदार में रहें. इस फिल्म में अनुष्का के साथ मेरे दृश्य काफी मुश्किल थे. जैसा कि आम जिंदगी में अनुष्का काफी बबली और एनर्जेटिक हैं तो उनके साथ सहज होने में मुझे कोई मुश्किल नहीं आती लेकिन इससे मेरी परफॉर्मंस पर फर्क पड़ता. यही वजह है कि अपने 60 दिन के पूरे शूटिंग शेड्यूल में मैंने अनुष्का से दूरी बनाए रखी.

Advertisement

दर्शन ने कहा कि विडंबना है कि अनुष्का जैसी खूबसूरत लडकी से बात करने का इतना अच्छा मौका मेरे पास होने के बावजूद मैं उनसे बात नहीं कर पाया या यूं कहिए नहीं करना चाहता था. लेकिन मैंने उनसे शूटिंग के आखिरी दिन खूब बात की.

Advertisement
Advertisement