scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के बैनर तले बनाया गया है. लेक‍िन इसमें अनुष्का काम नहीं कर रही हैं. लगातार फिल्मों से यूं कट ऑफ रहने के पीछे अनुष्का ने वजह बताई है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ देखा गया था. अब वे दोबारा अपनी नेटफ्ल‍िक्स वेब सीरीज बुलबुल के कारण चर्चा में हैं. इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट' के बैनर तले बनाया गया है. लेक‍िन इसमें अनुष्का काम नहीं कर रही हैं. लगातार फिल्मों से यूं कट ऑफ रहने के पीछे अनुष्का ने वजह बताई है.

अनुष्का ने बताया क‍ि बुलबुल फिल्म में जिस तरह का रोल है, वे ऐसे किरदार पहले भी निभा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं पहले फिल्म परी और फिल्लौरी में इस तरह के किरदार निभा चुकी हूं, इसल‍िए सेम किरदार नहीं निभाना चाहती थी. बुलबुल को बनाने से पहले मैंने सोचा पहले प्रोड्यूस करते हैं बाद में सोचा जाएगा क‍ि इसमें काम करूंगी या नहीं. उसके बाद यह देखा जाएगा क‍ि क‍िसकी कास्ट‍िंग इसमें फिट बैठती है. यही वजह है क‍ि अनुष्का ने इसमें काम करना सही नहीं समझा.

Advertisement

View this post on Instagram

What if our childhood bedtime stories came true? #Bulbbul, coming soon only on @Netflix_In. @officialcsfilms @kans26 @anvita_dee @manojmittra @saurabhma @rahulbose7 @tripti_dimri @avinashtiwary15 @Paoli_dam @parambratachattopadhyay @an5hai @siddharthdiwan @itsamittrivedi @rameshwar_s_bhagat @lifaafa_ @veerakapuree @rod__sunil @hingoraniharry @keitanyadav @redchillies.vfx @redchillies.color @Kyana.Emmott #AnishJohn @castingbay

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

पहले भी अनुष्का ने किया है इन फिल्मों का प्रोडक्शन

बता दें बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा की ये पांचवीं फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2015 में एनएच 10, 2017 में फिल्लौरी, 2018 में परी, 2020 में पाताल लोक में बतौर प्रोड्यूसर काम क‍िया है. एनएच 10, फिल्लौरी, परी ये तीनों थ‍िएट्र‍िकल रिलीज थी जिसमें खुद अनुष्का ने काम किया था. इसके बाद लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई पाताल लोक, जिसे अनुष्का ने प्रोड्यूस किया. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पाताल लोक को लोगों ने काफी पसंद किया था. कंट्रोवर्सी भी हुई लेक‍िन पॉपुलैरिटी भी उतनी मिली.

पोर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने कराई नोज सर्जरी, बताया कैसा रहा ऑपरेशन

क्रिकेटर्स के बाद छाया बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का मेल वर्जन, देखकर हो जाएंगे शाॅक्ड

अब अनुष्का 'बुलबुल' प्रोड्यूस कर रही हैं. बुलबुल का निर्देशन अन्व‍िता दत्त ने किया है. बुलबुल में तृप्त‍ि डिमरी, पाओली दाम, राहुल बोस, अव‍िनाश तिवारी, परमब्रत चटोपाध्याय अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement