scorecardresearch
 

आर्मी अफसरों की पत्नियों का जिगर होता है बड़ा, अनुष्का ने बताया कारण

इन दिनों अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा की बेटी हैं. इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दुश्मनों से लड़ने के दौरान आर्मी ऑफिसर्स इतने निडर क्यों होते हैं. अनुष्का ने कहा- ''मैं बहुत लकी हूं कि मैं एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं. आज मैं जो भी हूं वो मेरे परवरिश की वजह से है. आर्मी के बच्चों की परवरिश अलग तरह से होती है. आर्मी कैंपस की जो हवा होती है न उसमें अनुशासन घुला होता है और जज्बा भी कि एक बार ठान लिया तो कर के दिखाएंगे.''

उन्होंने वीडियो में आगे बताया कि आर्मी ऑफिसर्स की पत्नियां बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. उन्होंने कहा- ''जब आर्मी ऑफिसर्स वॉर के लिए जाते हैं तो फैमिली में एक डर होता है, पर उनकी पत्नी वो डर अपने बच्चों तक नहीं पहुंचने देती हैं. वो अपने बच्चों तक अपने पिता को खोने का डर और इनसिक्योरिटी पहुंचने नहीं देती हैं. वे इसे गर्व की तरह मानती हैं. हम डर से नहीं, बड़े शान से कहते हैं कि हमारे पापा जंग के लिए गए थे.''

Advertisement

View this post on Instagram

In the digital age, holding physical prints feels special... With my Fujifilm Instax Mini 9, I've captured happiness forever in my Book of Joy ! @instaxindia #instaxicated #makememorieswithinstax #fujifilm #instax

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा ने 1999 में कारगिल युद्ध लड़ा था. अनुष्का ने बताया- ''आर्मी शरहद पर इतना बेखौफ कैसे लड़ती है? क्योंकि हर जवान, हर आर्मी ऑफिसर जानता है कि उसके पीछे, उसके घर पर भी एक आर्मी है. उसकी कमांडर उनकी पत्नी है. वो घर का मोर्चा संभाल लेंगी और उस परिवार को कुछ नहीं होने देगी.''

सिंपल दिखने वाली इन महिलाओं का जिगर कितना बड़ा होता है इसका अंदाजा मुश्किल है. उनका दिल इतना मजबूत होता है कि वह आसानी से टूटता नहीं है. वो हमारी आर्मी की रियल ताकत है. मैं ऐसी महिलाओं को सैल्यूट करती हूं.

Advertisement
Advertisement