अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक हॉरर फिल्म है और इसमें अनुष्का डेविल की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है.
एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया टीजर रिलीज करते हुए लिखा 'विल यू बी हर वेलेंटाइन'. टीजर में अनुष्का और परमब्रत चटर्जी हैं. वो परमब्रत को आई लव यू कहती हैं. जिसपर एक्टर एक हल्की सी मुस्कान देकर टीवी देखने लग जाते हैं. इसी के ठीक बाद टीजर में अनुष्का का खून से सना लुक डरावना लुक सामने आता है.
Will you be her Valentine? https://t.co/3xiKG8lYyZ#PariTrailerOnFeb15 @paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 13, 2018
वो अनुष्का के आई लव यू का जवाब देते हुए डरावने लहजे में कहती हैं आई लव यू टू. बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के टीजर रिलीज किये गए हैं. फिल्म में रजत कपूर ने भी अभिनय किया है.
28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK
फिल्म 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय ने किया है. फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं. अनुष्का शर्मा अपने भाई करनेश शर्मा के साथ फिल्म की सहनिर्माता भी हैं.
अब वायरल हो रहा है विराट-अनुष्का का रश्क-ए-कमर अनसीन VIDEO
इसके अलावा वो फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जीरो मूवी इस साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.