scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे 'परी' का नया टीजर आउट, I love You कहकर डरा रहीं अनुष्का

अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म परी का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक हॉरर फिल्म है और इसमें अनुष्का डेविल की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है.

एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया टीजर रिलीज करते हुए लिखा 'विल यू बी हर वेलेंटाइन'. टीजर में अनुष्का और परमब्रत चटर्जी हैं. वो परमब्रत को आई लव यू कहती हैं. जिसपर एक्टर एक हल्की सी मुस्कान देकर टीवी देखने लग जाते हैं. इसी के ठीक बाद टीजर में अनुष्का का खून से सना लुक डरावना लुक सामने आता है.

वो अनुष्का के आई लव यू का जवाब देते हुए डरावने लहजे में कहती हैं आई लव यू टू. बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के टीजर रिलीज किये गए हैं. फिल्म में रजत कपूर ने भी अभिनय किया है.

Advertisement

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, देखें सुई-धागा का FIRST LOOK

फिल्म 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय ने किया है. फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं. अनुष्का शर्मा अपने भाई करनेश शर्मा के साथ फिल्म की सहनिर्माता भी हैं.

अब वायरल हो रहा है विराट-अनुष्का का रश्क-ए-कमर अनसीन VIDEO

इसके अलावा वो फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जीरो मूवी इस साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement