अनुष्का शर्मा के पति और स्पोर्ट्स की दुनिया के चेहेते स्टार विराट कोहली को इंस्टाग्राम की रिच सेलेब्स की लिस्ट में 17वें नंबर पर रखा गया है. इस फोटो शेयरिंग साइट ने यह भी बताया है कि विराट कोहली एक स्पोन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर करने के कितने पैसे लेते हैं.
विराट कोहली एक पोस्ट के 82,45,000 रुपए चार्ज करते हैं. वे 17वें सबसे ज्यादा पैसे एक पोस्ट के चार्ज करने वाले स्टार हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी कायली जेनर हैं, जो एक पोस्ट के 10 लाख यूएस डॉलर लेती हैं. लिस्ट में दूसरा नंबर सिंगर सेलेना गोमेज का है, वे 8 लाख डॉलर लेती हैं. तीसरे नंबर पर हैं फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो वे करीब 7.5 लाख डॉलर प्रति पोस्ट लेते हैं.
विराट के साथ अनुष्का ने किया ट्रेन का सफर, इस क्रिकेटर ने शेयर की फोटो
इंस्टाग्राम की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं किम करदाशियां. वे 7.2 लाख डॉलर एक पोस्ट के लेती हैं. इंस्टाग्राम की रिचेस्ट लिस्ट में बियोंसे भी शामिल हैं. वे सात लाख डॉलर प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट चार्ज करती हैं.
अनुष्का भी अपनी फिल्मों के लिए तगड़ी फीस लेने के लिए जानी जाती हैं. उनके करियर की बात करें तो वो 'जीरो' और 'सुई धागा' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. शूटिंग पूरी होने के बाद वो इंग्लैंड चली गई थीं. 'जीरो' में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ हैं. वहीं, 'सुई धागा' में उनके साथ वरुण धवन हैं.