बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने संघर्ष को लेकर फैंस और मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है जब एक्टर्स सोशल मीडिया पर सेल्फ लव प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं. हालांकि अनुष्का शर्मा इस वजह से ही चर्चा में हैं. दरअसल अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट्स शेयर किए हैं. खास बात ये है कि हजारों फैंस की तरह ही अनुष्का भी अपनी तस्वीर पर अपने आपको कॉम्प्लिमेंट दे रही हैं.
अनुष्का अपने ग्लैमरस क्लोज अप शॉट से काफी प्रभावित हुईं और कहा, वाह क्या फोटो है. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक और तस्वीर पर कहा, 'काफी अच्छी हाइट है', #सेल्फलवर. उनके इस कमेंट को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं. जहां अनुष्का अपने आपकी तारीफ करने में मशगूल थीं वही उनकी कई समकालीन एक्ट्रेसेस ने भी उनके पोस्ट्स पर रिएक्ट किया. इन अदाकाराओं में सोनम कपूर, अदिति राव हैदरी, जरीन खान और मौनी रॉय जैसी स्टार्स शामिल हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि आनंद एल राय की फिल्म जीरो के बाद अनुष्का शर्मा अपने पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ इंटरनेशनल ट्रिप्स कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले क्रिसमस और न्यू ईयर स्विजरलैंड की वादियों में बिताया था. इसके अलावा वे अपने फोटोशूट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. विराट-अनुष्का के अलावा सैफ-करीना और वरुण-नताशा भी स्विटजरलैंड पहुंचे थे और सोशल मीडिया पर इन सभी स्टार्स की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
View this post on Instagram
क्रिकेटर की बायोपिक में काम कर रही हैं अनुष्का
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की 83 और शाहिद कपूर की जर्सी के बाद अब अनुष्का शर्मा भी क्रिकेट बेस्ड फिल्म में नजर आएंगी. अनुष्का शर्मा टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम करने जा रही हैं.
View this post on Instagram
झूलन और अनुष्का की एक तस्वीर भी वायरल हो रही थी जिसमें वे कोलकाता के ईडेन गार्डन में साथ नजर आई थीं. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आई थीं. इससे पहले उनकी फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे.