scorecardresearch
 

दर्शकों को नहीं पसंद आई 'बॉम्बे वेलवेट', पहले‍ दिन कमाए 5.20 करोड़ रुपये

अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' दर्शकों को कुछ खास पंसद नहीं आई. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करन जौहर स्टारर इस फिल्म को देशभर में 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

Advertisement
X
'बॉम्बे वेलवेट' का पोस्टर
'बॉम्बे वेलवेट' का पोस्टर

अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' दर्शकों को कुछ खास पंसद नहीं आई. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करन जौहर स्टारर इस फिल्म को देशभर में 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन करीब 5.20 करोड़ की कमाई की. जो कि उम्मीद से काफी कम है.

Advertisement

2015 में अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं उसमें 'बॉम्बे वेलवेट' सबसे महंगी फिल्म है. दर्शक को यह फिल्म बिलकुल नहीं पसंद आई. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन 5.20 करोड़ रहा. जो कि बहुत खराब है.

इससे पहले रणबीर की फिल्म 'बेशरम' को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया था और पहले दिन फिल्म ने करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

 #Piku [Week 2] Fri 3.10 cr. Grand total: ₹ 44.52 cr. India biz. FABULOUS!

वहीं पीकू लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन के साथ टिकी हुई है. तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'पीकू' कलेक्शन के बारे में लिखते हुए ट्वीट किया है एक हफ्ते में पीकू का कुल कलेक्शन है 41.42 करोड़. बेहतरीन.

 

Advertisement
Advertisement