बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में अनुष्का का रोल काफी चैलेंजिग है. शनिवार को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज शेयर होते ही वायरल हो गए हैं. ऑल ब्लैक लुक में अनुष्का बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
फोटोज में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. इसी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए पोनी बनाई हुई है. ड्रेस के साथ ही उन्होंने मैंचिंग हाई हील्स पेयर किए हैं. वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर शाहरुख खान के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- ''जीरो मेरे साथ हुआ एक खूबसूरत इत्तेफाक है. मैंने हाल ही में इस बात को महसूस किया है. मैंने अपना करियर शाहरुख आपके साथ शुरू किया था और ये बहुत खूबसूरत है कि बतौर एक्टर मेरी 10वीं एनिवर्सरी पर हमारी चौथी फिल्म साथ आ रही है.'' बता दें कि अनुष्का ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख के साथ ''रब ने बना दी जोड़ी'' से की थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि जीरो में अनुष्का मुख्य किरदार में हैं. वे एक फिजिकली चैलेंज्ड स्पेस साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का ने अपने इस रोल के लिए तीन महीने खास ट्रेनिंग ली थी. अनुष्का फिल्म में व्हील चेयर पर चलती है.