scorecardresearch
 

Anushka Sharma Latest Photos: ऑल ब्लैक लुक में छाईं अनुष्का, वायरल

Anushka Sharma Latest Photos बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इन फोटो में वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं. शुक्रवार को अनुष्की की फिल्म जीरो रिलीज हुई है. इस फिल्म में शाहरुख और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं.  

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म में अनुष्का का रोल काफी चैलेंजिग है. शनिवार को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज शेयर होते ही वायरल हो गए हैं. ऑल ब्लैक लुक में अनुष्का बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

फोटोज में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. इसी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए पोनी बनाई हुई है. ड्रेस के साथ ही उन्होंने मैंचिंग हाई हील्स पेयर किए हैं.  वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर शाहरुख खान के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- ''जीरो मेरे साथ हुआ एक खूबसूरत इत्तेफाक है. मैंने हाल ही में इस बात को महसूस किया है. मैंने अपना करियर शाहरुख आपके साथ शुरू किया था और ये बहुत खूबसूरत है कि बतौर एक्टर मेरी 10वीं एनिवर्सरी पर हमारी चौथी फिल्म साथ आ रही है.'' बता दें कि अनुष्का ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख के साथ ''रब ने बना दी जोड़ी'' से की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

🖤

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

🖤

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

Iss mohabbat mein hum kahan se kahan aa gaye .. #ZeroTomorrow Book your tickets now! @iamsrk @katrinakaif @aanandlrai @redchilliesent @cypplofficial

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें कि जीरो में अनुष्का मुख्य किरदार में हैं. वे एक फिजिकली चैलेंज्ड स्पेस साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का ने अपने इस रोल के लिए तीन महीने खास ट्रेनिंग ली थी. अनुष्का फिल्म में व्हील चेयर पर चलती है.

Advertisement
Advertisement