ऐसे तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी डाइट बदली नॉन वेज फूड छोड़कर वेजिटेरियन हो गए. इनमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत जैसे सितारे शामिल हैं. अनुष्का शर्मा ने जब नॉन वेज फूड छोड़ा तो तमाम लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा, और अब तक पूछते हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और कहा कि ये उन लोगों के लिए जवाब है जो उनके नॉन वेज छोड़ने पर सवाल उठाते हैं.
अनुष्का ने ट्वीट करके नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "जबसे मैं वेजिटेरियन बनी हूं तबसे एक सवाल मुझसे सबसे ज्यादा पूछा गया है, "तुम्हें अपना प्रोटीन कहां से मिलता है?" द गेम चेंजर्स फिल्म जो कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, ये उन सारे सवालों का सवाब है." अनुष्का ने लिखा, "लेकिन सीरियसली, मैंने ये फिल्म देखी और ये आंखें खोल देती है. ये आपकी मदद करती है फिटनेस और उसके आगे के आयामों को समझने में."
अनुष्का ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए लिखा, "यदि आप भी इसे देखना चाहते हैं तो ट्रेलर का लिंक ये रहा." PETA के कर्मचारी सचिन बंगेरा ने इस ट्वीट पर जवाब करते हुए कहा, "आप बहुत बेहतर महसूस करोगे क्योंकि प्लांट बेस्ड डाइट आपको बहुत फिट रखेगी." एक यूजर ने लिखा, "भारत ने पश्चिम से बहुत सी चीजें सीखी हैं और पश्चिम ने भारत से बहुत कुछ सीखा है... लेकिन क्या खुद को वेजिटेरियन कहना और नॉन वेज खाते रहना कहां तक सही है."Since I turned vegetarian, the question I’m asked the most is ‘Where do you get your protein from?’. The film, The Game Changers on Netflix is my answer to all those questions forever 😂 .
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 22, 2019
आमिर खान भी हैं वेजिटेरियन-But seriously, I just watched this film and it’s an eye-opener... helps you a great deal related to understanding fitness and beyond.
If you guys want to check it out, here’s the trailer : https://t.co/AxZlxJZU3r
Love and light always !
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 22, 2019
गजनी और दंगल के लिए जबरदस्त फिजीक बना चुके एक्टर आमिर खान भी वेजिटेरियन हैं. आमिर की पत्नी किरण राव ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया था. वह खुद भी वेजिटेरियन हैं. वह चाहती हैं कि इंसान को अपने खाने के लिए जानवरों के साथ निर्दयता से पेश नहीं आना चाहिए.