अनुष्का शर्मा अपकमिंग फिल्म परी में डरावने अंदाज में नजर आने वाली हैं. ये सस्पेंस फिल्म है, जिसमें अनुष्का का साया दिखाई देता है. उनकी ये फिल्म 2 मार्च 2018 को रिलीज होगी.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि परी में अनुष्का के साया वाला किरदार जिस एक्ट्रेस ने निभाया है, उसका मेकअप किस तरह किया गया. मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार, इसमें Prosthetic makeup का कम इस्तेमाल हुआ है. अनुष्का ने बताया कि जब उन्होंने इस किरदार का मेकअप देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.
वेलेंटाइन डे 'परी' का नया टीजर आउट, I love You कहकर डरा रहीं अनुष्का
अनुष्का ने होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का एक नया टीजर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'मुझे इंतजार है.' अनुष्का द्वारा शेयर किए गया ये लेटेस्ट टीजर भी उतना ही हॉरर फैक्टर से भरपूर है जितने कि पहले जारी हुए टीजर रहे हैं. इस टीजर में अनुष्का खिड़की के बाहर गैलरी की ग्रिल पर बैठी हुईं चांद को निहारती हुईं नजर आ रही हैं, जैसे वो किसी का इंतजार कर रही हों. ग्रिल पर अनुष्का की शक्ल में दरअसल कोई शैतान बैठा नजर आ रहा है जो अपनी अगली खौफनाक चाल के इंतजार में है.
Pari trailer: होली पर हॉरर, खौफनाक खेल खेलने निकला शैतान
अनुष्का ने इस टीजर को शेयर करते हुए जिस तरह से कैप्शन लिखा है फैन्स भी उसी अंदाज में इसका जवाब देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद दर्शक भी फिल्म की रिलीज के इंतजार के दिन गिनते नजर आ रहे हैं. अनुष्का को हॉरर लुक में देखने के लिए फैन्स मेंपरी का ट्रेलर देखने के बाद ट्रेलर हो या टीजर देखने के बाद cn't wait for 2nd March जैसे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. अनुष्का के फैन्स इस नए टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक की भी तारीफें करते नहीं थक रहे, कुछ फैन्स ने तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का एलान भी कर दिया है.