आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा ने एक क्लब में गाने वाली सिंगर 'रोजी' का किरदार निभाया है. अपने जमाने में रोजी कही जाने वाली लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान से अनुष्का ने मुलाकात की.
अनुष्का ने ट्वीट किया 'रोजी की रोजी से मुलाकात, सुपर टैलेंटेड वहीदा जी से मिलना हुआ'.
From Rosie to Rosie.Had the most wonderful conversation with the supremely talented & super cool Waheeda Rehman. pic.twitter.com/eTsbQ5LK2S
— ROSIE NORONHA (@AnushkaSharma) May 2, 2015
60 के दशक में वहीदा रहमान को 'रोजी' के नाम से जाना जाता रहा. उसी दौर में दिखाई गई फिल्म है 'बॉम्बे वेलवेट'. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ-साथ रणबीर कपूर, करन जौहर और केके मेनन भी हैं. अनुराग कश्यप के निर्देशन में फिल्म 15 मई 2015 को रिलीज होगी.