scorecardresearch
 

अनुष्का बीमार, कोलकाता में नहीं कर सकेंगी 'दिल धड़कने दो' का प्रमोशन

अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्रमोशन करने कोलकाता नहीं जाएंगी. लगातार काम करते करते और तेज गर्मी से वो बीमार हो गई हैं. डॉक्टर ने उन्हें 1-2 दिन आराम करने की नसीहत दी है.

Advertisement
X
ANUSHKA SHARMA
ANUSHKA SHARMA

अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्रमोशन करने कोलकाता नहीं जाएंगी. लगातार काम करते-करते और तेज गर्मी से वो बीमार हो गई हैं. डॉक्टर ने उन्हें 1-2 दिन आराम करने की नसीहत दी है.

Advertisement

दरअसल, फिल्म 'एनएच-10' से प्रमोशन का जो सिलसिला शुरू हुआ, उसने अबतक अनुष्का को काफी बिजी रखा. फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और अब 'दिल धड़कने दो' की बैक टू बैक प्रमोशन के चलते वो काफी थक गई हैं. एक शहर से दूसरे शहर लगातार काम करने का बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ा.

मल्टी स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' 5 जून को रिलीज होगी. डायरेक्टर जोया अख्तर की इस फिल्म में अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और फरहान अख्तर ने भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement